Box Office Report: सात दिन में बजट का चौथाई कमाने में भी नाकाम रही 'सर्कस', 'अवतार 2' के बिजनेस पर भी बड़ा असर
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों तीन फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लगी हुई हैं। अवतार 2, दृश्यम 2 और सर्कस। रणवीर सिंह की 'सर्कस'दर्शकों की उम्मीद पर खराउतरने में नाकाम रही है। यह फैमिली एंटरटेनर कॉमेडी फिल्मलोगों को कम पसंद आ रही है। वहीं पिछले कई हफ्तों से सिनेमाघरों में राज कर रही फिल्म'दृश्यम 2' अब छठे हफ्ते में आकरटिकट खिड़की पर औसत कमाई कर रही है। इनके साथ ही अगर बात हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर'की बात करें तो तीनों फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई इस समय हॉलीवुड फिल्म ही कर रही है। कहा जा सकता है कि 'अवतार 2' का जलवा अभी भीकायम है। तो चलिए आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 07:19 IST
Box Office Report: सात दिन में बजट का चौथाई कमाने में भी नाकाम रही 'सर्कस', 'अवतार 2' के बिजनेस पर भी बड़ा असर #Bollywood #National #Cirkus #Avatar2 #Drishyam2 #SubahSamachar