SCO Summit PM Modi In China LIVE: SCO सम्मेलन से पहले पीएम मोदी-जिनपिंग की बैठक; चीन पहुंचे पुतिन

मोदी-जिनपिंग दो द्विपक्षीय बैठकें करेंगे ये बैठकें इसलिए अहम हैं, क्योंकि ट्रंप की टैरिफ नीति से वैश्विक व्यापार में उपजे तनाव के बीच भारत और चीन द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हैं। दोनों नेता भारत-चीन आर्थिक संबंधों का जायजा लेंगे। साथ ही, पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद के बाद रिश्तों में तल्खी को दूर करने के उपायों पर विचार-विमर्श होने की भी संभावना है। सम्मेलन से इतर, पीएम मोदी पुतिन और कई वैश्विक नेताओं से भी वार्ता करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 04:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SCO Summit PM Modi In China LIVE: SCO सम्मेलन से पहले पीएम मोदी-जिनपिंग की बैठक; चीन पहुंचे पुतिन #World #International #ScoSummit2025Live #PmModiChinaVisit #XiJinpingPutinModiMeeting #ShanghaiCooperationOrganisationSummit #ScoChinaLiveUpdates #ModiInChinaScoMeeting #SubahSamachar