PM Modi: 'टिफिन मीट' की सलाह और 'सिंगापुर की स्वच्छता' का उदाहरण; पीएम मोदी ने सांसदों को दिया सफलता का मंत्र

भारतीय जनता पार्टी की कार्यशाला के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए। बीते दिन नई दिल्ली में कार्यशाला के पहले दिन पीएम मोदी ने सांसदों को बताया कि वे क्या करें और क्या न करें। पीएम मोदी ने सभी को नया सोचने, नया करने की सलाह दी। पीएम मोदी ने उनसे ह सुनिश्चित करने को कहा कि सरकारी योजनाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस संदर्भ में उन्होंने सांसदों से अधिकारियों के साथ उचित व्यवहार करने को भी कहा। प्रधानमंत्री ने सांसदों को सरकारी योजनाओं का प्रचार करने और यह देखने की सलाह दी कि उन योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है या नहीं। उन्होंने स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का भी आह्वान किया और सिंगापुर का उदाहरण दिया। पार्टी कार्यशाला में सांसदों के विभिन्न समूहों से मुलाकात करते हुए उन्होंने सांसदों से संसदीय समितियों की बैठकों में सक्रिय रहने को कहा। पीएम मोदी ने 'एक्स' पर क्या लिखा सूत्रों ने उनके हवाले से कहा, 'ऐसी बैठकों से पहले और बाद में संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों से मिलें, ताकि आप विषय की गहराई से समझ सकें।' सभागार की आखिरी पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस कार्यक्रम के बारे में पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'दिल्ली में संसद कार्यशाला में भाग लिया। पूरे भारत से सांसद सहयोगियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विविध मुद्दों पर बहुमूल्य विचारों का आदान-प्रदान किया।' उन्होंने 'एक्स' पर ही एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'हमारी पार्टी में संसद कार्यशाला जैसे मंच महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये एक-दूसरे से सीखने और इस बात पर विचार-विमर्श करने के बेहतरीन मंच हैं कि हम लोगों की और बेहतर सेवा कैसे कर सकते हैं।' उनकी दूसरी पोस्ट में लिखा था। हर महीने एक टिफिन मीटिंग आयोजित करने को कहा उन्होंने सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्रों की विधानसभा सीटों पर हर महीने एक टिफिन मीटिंग आयोजित करने को कहा, ताकि लोगों से सीधा संवाद हो सके और उनकी समस्याओं को जाना जा सके। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि सांसदों को सांसदों के खेल महोत्सव में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 09:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



PM Modi: 'टिफिन मीट' की सलाह और 'सिंगापुर की स्वच्छता' का उदाहरण; पीएम मोदी ने सांसदों को दिया सफलता का मंत्र #IndiaNews #National #SubahSamachar