Tiger Attack: बाघ ने बीट वॉचर पर किया हमला, घायल वनकर्मी की गर्दन पर आए 10 टांके; अस्पताल में चल रहा इलाज

कार्बेट के बिजरानी रेंज के सांवल्दे बीट में गश्त के दौरान एक बीट वॉचर पर बाघ ने हमला कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर गश्त कर रहे अन्य वन कर्मियों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग कर बाघ को भगाया। घायल बीट वॉचर को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया। काशीपुर के निजी अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है। सांवल्दे पूर्वी निवासी गणेश पवार पुत्र किशन सिंह वर्ष 2003 से काॅर्बेट में बीट वॉचर के पद पर कार्यरत हैं। बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे गणेश पांच वन कर्मियों के साथ बिजरानी रेंज के सांवल्दे बीट में गश्त कर रहे थे। सांवल्दे स्रोत के पास झाड़ियों में छिपे एक बाघ ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। गणेश की चीख-पुकार सुनकर अन्य वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तीन राउंड हवाई फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर बाघ बीट वॉचर को छोड़कर जंगल में भाग गया। बाघ के हमले में गणेश की गर्दन पर गहरा जख्म हो गया। वन कर्मियों ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और घायल को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां गणेश की गर्दन पर 10 टांके आए। सूचना पर कॉबेट के निदेशक डॉ. साकेत बडोला व उपनिदेशक राहुल मिश्रा, बिजरानी रेंज के रेंजर भानु प्रकाश हरबोला, रेंजर संजय पांडे समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल जाना। बाद में घायल को बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया, जिस पर उन्हें काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, कॉर्बेट के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि हमलावर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति मिल गई है। बाघ को चिह्नित करने के लिए टीम गठित की गई है। बाघ के चिह्नित होने के बाद बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई की जाएगी है। फिलहाल घटनास्थल के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है। एक माह बाघ के हमले में हुई थी दैनिक श्रमिक को मौत बीती सात जनवरी की दोपहर सांवल्दे पूर्व नेपाली बस्ती निवासी कॉर्बेट के दैनिक श्रमिक प्रेम सिंह जंगल में लकड़ी लेने गए थे। इसी बीच झाड़ियों में छिपे बाघ ने उन पर हमला कर उन्हें मार दिया था। घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूरी उनका शव बरामद हुआ था। हमले के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बृहस्पतिवार को बीट वॉचर पर बाघ के हमले में घायल होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। कुछ समय के अंतराल पर ही सांवल्दे क्षेत्र में बाघ के हमले की दूसरी घटना सामने आने से गुस्साए ग्रामीण हमलावर बाघ को पकड़ने की मांग पर अड़ गए। वनाधिकारियों ने बाघ को जल्द ही पकड़ने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। साथियों की सूझबूझ से बची वॉचर की जान बिजरानी रेंज स्थित सांवल्दे बीट में बीट वॉचर गणेश पर बाघ के हमले के दौरान उनके साथी वन कर्मियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए हल्ला मचाया और तीन राउंड फायर कर बाघ को खदेड़ा। यदि कुछ सेकंडों की और देरी हो जाती तो बीट वॉचर के साथ कुछ भी हो सकता था। रामगढ़ से बेतालघाट तक तेंदुओं की दहशत रामगढ़ और बेतालघाट के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते कुछ समय से तेंदुए की गुर्राहट से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। आबादी क्षेत्र में सुबह से लेकर शाम तक तेंदुओं के दिखाई देने से ग्रामीण घर से अकेले बाहर निकलने में डर रहे हैं। रामगढ़ के चौनीखेत निवासी अनूप सिंह जीना ने बताया कि तेंदुआ रात के समय खीनापानी, कतियागाड़, सिरसा और चौनीखेत में अक्सर दिखाई दे रहा है। साथ ही तेंदुए की गुर्राहट से लोगों में भय है। इधर बेतालघाट ब्लॉक के कफुल्टा में दो सप्ताह से तेंदुआ आबादी क्षेत्र में दिख रहा है। कफुल्टा के भरत रमोला ने बताया कि तेंदुआ मवेशियों को हमला कर मार रहा है। दोनों जगहों के ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। ढेला रेंज में पैदल गश्त करने पहुंचे वनाधिकारी काॅर्बेट की ढेला रेंज में वन क्षेत्रों में वन कर्मियों को हो रही समस्याओं को लेकर कार्बेट के निदेशक व उपनिदेशक ने बृहस्पतिवार को पैदल गश्त की। काॅर्बेट के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि ढेला रेंज की हल्दूखेड़ा-मलानी रोड, हल्दूखेड़ा वाॅच टावर, चियास्रोत, हल्दूखेड़ा स्रोत में 15 किमी गश्त के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही वन कर्मियों की परेशानियों को लेकर चर्चा की गई। वहां उपनिदेशक राहुल मिश्रा, नवीन चंद्र पांडेय, सोबन राम, होरी लाल, नवीन चंद्र पपनै, कुलदीप ध्यानी आदि वन अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 10:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tiger Attack: बाघ ने बीट वॉचर पर किया हमला, घायल वनकर्मी की गर्दन पर आए 10 टांके; अस्पताल में चल रहा इलाज #CityStates #Nainital #RamnagarTigerAttack #RamnagarNews #UttarakhandNews #SubahSamachar