Panna News: पन्ना में एनएमडीसी हीरा खनन क्षेत्र में बाघ की दस्तक, सड़कों पर टहलता दिखा; कर्मचारियों में दहशत
पन्ना जिले के मझगांवा स्थित एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना क्षेत्र में एक बाघ के दिखाई देने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बाघ बीते कुछ दिनों से परियोजना के उत्खनन क्षेत्र के आसपास घूम रहा है। मंगलवार को बाघ की मौजूदगी परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी आंखों से देखी। अधिकारियों ने बाघ का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये भी पढ़ें-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर वैन को कार ने पीछे से मारी टक्कर, हादसे में महिला की मौत, छह घायल जानकारी के अनुसार, बाघ को एनएमडीसी परिसर के भीतर सड़कों और मशीनों के बीच टहलते हुए देखा गया। बताया गया है कि बाघ ने यूरीन स्प्रे कर अपना इलाका चिन्हित किया है। कर्मचारियों का कहना है कि यह बाघ पहले भी कई बार परियोजना क्षेत्र के भीतर दिखाई दे चुका है। सैकड़ों वाहनों की आवाजाही और लगातार मानवीय गतिविधियों के बीच बाघ का बसेरा बन जाना चिंता का विषय बन गया है। इससे न केवल कर्मचारियों में दहशत है, बल्कि बाघ की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनएमडीसी प्रबंधन ने परियोजना क्षेत्र के चारों ओर बाउंड्री वॉल बनवाई थी, ताकि कोई वन्य प्राणी अंदर प्रवेश न कर सके। इसके बावजूद बाघ का प्रवेश यह दर्शाता है कि सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त नहीं हैं। कुछ दिनों पहले इसी बाउंड्री पार करते समय एक वयस्क तेंदुए की करंट लगने से मौत भी हो चुकी है।अब बाघ की मौजूदगी ने न केवल एनएमडीसी प्रबंधन बल्कि वन विभाग के लिए भी चुनौती खड़ी कर दी है। वन अमला लगातार क्षेत्र में निगरानी रख रहा है ताकि बाघ को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर वापस भेजा जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 16:08 IST
Panna News: पन्ना में एनएमडीसी हीरा खनन क्षेत्र में बाघ की दस्तक, सड़कों पर टहलता दिखा; कर्मचारियों में दहशत #CityStates #MadhyaPradesh #Panna #PannaTiger #SubahSamachar