Pilibhit News: आबादी क्षेत्र में चौथे दिन भी डेरा जमाए रहा बाघ, दहशत

फोटो::14चार दिन पूर्व पानी के रास्ते शारदा डैम के सर्विस मार्ग पर पहुंचा थासंवाद न्यूज एजेंसीकलीनगर। आबादी क्षेत्र में चौथे दिन भी बाघ डेरा जमाए रहा, जिससे ग्रामीणों में दहशत रही। निगरानी के लिए कैमरे लगाने के साथ क्षेत्र में पिंजरा भी लगाया गया है। कलीनगर तहसील क्षेत्र के नगरिया खुर्द कला गांव की सीमा में बीते सोमवार को एक बाघ पानी से होकर शारदा डैम के छह किलोमीटर पर स्थित सर्विस मार्ग पर पहुंच गया था। यहां गांव निवासी सुजीत राय को बाघ ने हमला कर घायल किया था। हमले के 24 घंटे बाद ही बाघ सर्विस मार्ग से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीण बाघ के नरकुल वाले क्षेत्र में ही डेरा जमाय होने की बात कह रहे थे। हालांकि निगरानी में जुटी वन विभाग की टीम बाघ के लोकेशन न मिलने की बात कहकर किनारा किए हुए थी। बुधवार को दिनभर बाघ की कोई मौजूदगी दिखाई नहीं दी। इधर बृहस्पतिवार सुबह बाघ की आबादी क्षेत्र के निकट नरकुल के खेत में मौजूदगी देखे जाने से दहशत फैल गई। ग्रामीण एकत्र हो गए और विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। नगरिया के प्रधान विवेकानंद का कहना है कि चार दिन से बाघ आबादी क्षेत्र में ही मौजूद है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। जिससे खतरा बना हुआ है। वहीं बाघ की मौजूदगी देखे जाने के बाद विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। क्षेत्र में कैमरे लगाने के साथ पिंजरा भी लगाया गया है। रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि बाघ की निगरानी बढ़ा दी गई है। कैमरे के साथ पिंजरा भी लगाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: आबादी क्षेत्र में चौथे दिन भी डेरा जमाए रहा बाघ, दहशत #TigerRemainedCampedInPopulatedAreaForFourthDay #PanicPrevailed #SubahSamachar