Pilibhit News: युवक को निवाला बनाने के बाद गांव के आसपास घूम रहा बाघ, दहाड़ से उड़ी ग्रामीणों की नींद

पीलीभीत के न्यूरिया क्षेत्र के टांडा बिजैसी गांव में युवक का शिकार करने के बाद बाघ लगातार गांव के आसपास घूम रहा है। जंगल सीमा से गांव तक बाघ की चहलकदमी बनी हुई है। निगरानी के लिए लगे कैमरों में भी बाघ की तस्वीरें कैद हुई हैं। इसके चलते खौफजदा ग्रामीण रात जागकर काट रहे हैं। वहीं बाघ की लगातार चहलकदमी को देखते हुए वन विभाग के अफसर भी हैरान हैं। तीन टीमें बाघ की निगरानी में जुटी हैं। न्यूरिया क्षेत्र गांव टांडा बिजैसी में आठ जनवरी की रात राजमिस्त्री गोकुल मलिक को बाघ ने निवाला बनाया था। गांव से दो सौ मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में युवक का अधखाया शव बरामद हुआ था। ग्रामीणों के विरोध के बाद वन विभाग के अफसर गंभीर हुए थे। बाघ को कैद करने के लिए खेत में पिंजरा लगाने के साथ चार कैमरें भी लगाए गए थे। घटना के दो दिन तक बाघ की लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी थी, लेकिन इसके बाद बाघ फिर गांव के निकट देखा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 06:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: युवक को निवाला बनाने के बाद गांव के आसपास घूम रहा बाघ, दहाड़ से उड़ी ग्रामीणों की नींद #CityStates #Bareilly #Pilibhit #Tiger #PilibhitTigerReserve #SubahSamachar