Pilibhit News: जंगल से बाहर गांव के पास खेतों में घूमता दिखा बाघ, इलाके में फैली दहशत
पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के जंगल से बाहर बाघों की सक्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार सुबह कलीनगर क्षेत्र के गांव पुरैनी दीपनगर के पास एक बाघ देखे जाने से हड़कंप मच गया। बाघ खेतों में चहलकदमी करता दिखाई दिया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने फोन से बाघ का वीडियो बना लिया और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगल सीमा पर लगी जाल फेसिंग का गेट खोला और बाघ को खदेड़ने के प्रयास किए। करीब एक घंटे तक चहलकदमी करने के बाद बाघ जंगल की ओर निकल गया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बता दें कि शनिवार रात भी बाघ ने इसी क्षेत्र में एक सांड़ को मार दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। इससे मानव वन्यजीव संघर्ष की स्थिति बनने का खतरा भी बढ़ गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 10:33 IST
Pilibhit News: जंगल से बाहर गांव के पास खेतों में घूमता दिखा बाघ, इलाके में फैली दहशत #CityStates #Pilibhit #Tiger #PilibhitTigerReserve #Villagers #SubahSamachar