MP News: शहडोल में पुलिस थाने के पास झाड़ियों में दिखा बाघ, मुख्य मार्ग पर रोकी गई आवाजाही

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में इन दिनों जंगली जानवरों का मूवमेंट बना हुआ है। आए दिन बाग, तेंदुआ समेत अन्य जंगली जानवर जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंच जा रहे हैं। शनिवार को जिले के सीधी थाना क्षेत्र के सनौटी गांव में जंगल से भटककर बाघ आ पहुंचा। जहां पर झाड़ियों में बाघ बैठा है, वहां से थाना परिसर कुछ ही दूर स्थित है। बाघ के यहां आने की खबर लगने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। जिस कारण बाघ झाड़ियों में ही छिपकर बैठा हुआ है। वहीं, किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका को देखते हुए थाना परिसर के गेट कोभी बंद कर दिया गया है। खतरे को देखते हुए एसडीओपी ब्यौहारी समेत पुलिस और वन विभाग का अमला भी मौके पर मौजूद है। पुलिस अमला जहां लोगों को वहां से चले जाने के लिए समझा रहा है, वहीं वन अमला बाघ को सुरक्षित यहां से जंगल की ओर भेजने में प्रयासरत है। ब्यौहारी-सीधी मार्ग को कराया गया बंद बाघ मुख्य मार्ग के आसपास की झाड़ियों में ही छिपा है, इसलिए किसी भी खतरे के बचने के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने जयसिंहनगर-सीधी मार्ग को अस्थाई रूप से बंद करा दिया है। दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है। यह सब कुछ बाघ के हमले के खतरे को देखते हुए किया गया है। बाघ अब भी वही झाड़ियों में छिपा बैठा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 18:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: शहडोल में पुलिस थाने के पास झाड़ियों में दिखा बाघ, मुख्य मार्ग पर रोकी गई आवाजाही #CityStates #Shahdol #MadhyaPradesh #MpNews #ShahdolNews #SubahSamachar