बालाघाट में बाघ का आतंक: आठ महीने में पांच की मौत, कन्हड़गांव में बुजुर्ग किसान शिकार, ग्रामीण दहशत में

बालाघाट के जंगलों में बाघ का खौफ बढ़ता जा रहा है। पिछले 8 महीनों में बाघ के हमलों ने 5 लोगों की जान ले ली है। ताजा मामला कटंगी वन परिक्षेत्र के कन्हड़गांव का है, जहां गुरुवार शाम एक बाघ ने 61 साल के बुजुर्ग किसान सेवकराम गौपाले पर हमला कर उन्हें मौत के मुंह में धकेल दिया। लगातार हो रही इन घटनाओं ने न सिर्फ वन विभाग के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं, बल्कि ग्रामीणों के लिए भी जी का जंजाल बन गया है। खेत से लौटते वक्त हुआ हमला घटना अंबेझरी-देवरी सड़क मार्ग पर गुरुवार शाम करीब 5 बजे की है। कन्हड़गांव के रहने वाले सेवकराम रोज की तरह अपने बैल और मवेशी चराने खेत गए थे। जंगल से महज 100 मीटर दूर उनके खेत में काम खत्म कर वह घर लौट रहे थे, तभी बाघ ने पीछे से उन पर हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल सेवकराम को पहले कटंगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। रात 11:30 बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। ये भी पढ़ें-सेवा पखवाड़ा जनसेवा का जनांदोलन, सीएम बोले- भाजपा की ताकत राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यकर्ता हैं 21 दिन में दूसरा हमला, ग्रामीणों में आक्रोश यह कोई पहला मामला नहीं है। महज 21 दिन पहले 14 अगस्त को अंबेझरी गांव में ही बाघ ने विठ्ठल आसटकर पर हमला किया था, जो अपनी गाय-भैंस चराने जंगल के पास गए थे। 8 महीने में 5 मौतों के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। पास के खेतों में काम करने वाले अन्य किसानों ने हमले के दौरान शोर मचाकर बाघ को भगाया, लेकिन तब तक सेवकराम की जान पर बन आई थी। वन विभाग का बयान वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चढ़ार ने बताया किसेवकराम अपने मवेशियों को चराने के बाद घर लौट रहे थे। उनका खेत जंगल से 100 मीटर की दूरी पर है। बाघ ने अचानक हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर मचाने पर बाघ जंगल में भाग गया। मृतक के परिवार को वन विभाग की ओर से 8 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। क्या कहते हैं ग्रामीण लगातार हमलों से दहशत में जी रहे ग्रामीण अब वन विभाग से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बाघ अब जंगल तक सीमित नहीं रहा, बल्कि गांवों के आसपास मंडराने लगा है। लोग खेतों में काम करने और मवेशी चराने से भी डरने लगे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बालाघाट में बाघ का आतंक: आठ महीने में पांच की मौत, कन्हड़गांव में बुजुर्ग किसान शिकार, ग्रामीण दहशत में #CityStates #Crime #Balaghat #MadhyaPradesh #TigerTerrorInBalaghat:5DeadIn8Months #ElderlyFarmerHuntedInKanhargaon #VillagersPanicked #SubahSamachar