Chhindwara News: खेरी खुर्द में बाघ का हमला, एक गाय की मौत...बछड़ा गंभीर रूप से घायल; ग्रामीणों में दहशत

छिंदवाड़ा जिले की बिछुआ तहसील के ग्राम खेरी खुर्द में शनिवार रात बाघ ने मवेशियों पर हमला कर दिया। यह घटना गांव से करीब एक किलोमीटर दूर किसान इब्राहिम पिता सुलेमान के खेत में हुई। हमले में एक गाय की मौत हो गई, जबकि एक बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। गांव में दहशत, लोग सहमे बाघ के इस हमले के बाद ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की हलचल देखी गई थी, लेकिन इस हमले के बाद चिंता बढ़ गई है। लोग रात में घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं और अपने मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वन विभाग सतर्क, लोगों को बरतने की सलाह घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, रात में अकेले बाहर न निकलें और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर बांधकर रखें। साथ ही, जंगल के आसपास जाने से बचने की सलाह दी गई है। वन विभाग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी को बाघ की गतिविधि नजर आए, तो तुरंत सूचना दें और अफवाहों पर ध्यान न दें। ये भी पढ़ें;शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में जल्द आएगा एक और टाइगर, 'मादा टाइगर के लिए यह जंगल नया' प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी, बाघ पकड़ने की मांग प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं। वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार है। ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि बाघ को जल्द से जल्द पकड़कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। ग्रामीणों से अपील: सतर्क रहें, तुरंत दें सूचना वन विभाग ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि बाघ की किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग या प्रशासन को दें। साथ ही, रात के समय जंगल की ओर न जाने और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 14:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhindwara News: खेरी खुर्द में बाघ का हमला, एक गाय की मौत...बछड़ा गंभीर रूप से घायल; ग्रामीणों में दहशत #CityStates #MadhyaPradesh #Chhindwara #ChhindwaraNews #ChhindwaraHindiNews #SubahSamachar