तिगरी गंगा मेला: कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 36 लाख ने लगाई आस्था की डुबकी

तिगरी गंगा मेले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बुधवार तड़के चार बजे से ही गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया था। प्रशासन के अनुसार अब तक 36 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। महिला और पुरुष दोनों ही श्रद्धालु हर हर गंगे के जयघोष के साथ स्नान, दान और पूजन में लीन दिखे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी घाटों और मुख्य मार्गों पर तैनात हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए दिल्ली हाईवे समेत प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 10:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तिगरी गंगा मेला: कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 36 लाख ने लगाई आस्था की डुबकी #CityStates #Amroha #UttarPradesh #Moradabad #TigriGangaMela #KartikPurnima #AmrohaPolice #AmrohaTigriMela #36LakhDevotees #TigriMelaUpdate #SubahSamachar