Tikamgarh News: रिश्वत मामले में खनिज निरीक्षक दोषी करार, जिला न्यायालय ने सुनाई चार वर्ष की सजा

टीकमगढ़ जिला न्यायालय ने शनिवार को अपने एक फैसले में 15 हजार की रिश्वत मांगने वाले खनिज निरीक्षक वीरेंद्र मालवीय को चार वर्ष की सजा और तीन हजार के अर्थ दंड से दंडित किया है।टीकमगढ़ जिला न्यायालय के मीडिया प्रभारी एनपी पटेल ने बताया कि टीकमगढ़ जिला न्यायालय ने टीकमगढ़ जिले के तत्कालीन खनिज निरीक्षक वीरेंद्र मालवीय को एक अहम फैसले में चार वर्ष की सजा और तीन हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया है। ये था मामला जिला न्यायालय के मीडिया प्रभारी एनपी पटेल ने बताया कि फरियादी अमित सिंह ठाकुर को अपनी जमीन पर रेत और मिट्टी का भंडारण करने के लिए जिला खनिज कार्यालय में आवेदन किया था। इस पर तत्कालीन खनिज निरीक्षक वीरेंद्र मालवीय की ओर से 25 हजार के लिए रिस्वत मांगी गई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई और 15 हजार में सहमति बन गई, लेकिन खनिज निरीक्षक ने रिश्वत नहीं ली क्योंकि उसको भनक लग चुकी थी कि मेरी शिकायत सागर लोकायुक्त में हो चुकी है। इसके बाद सागर लोकायुक्त ने तत्कालीन खनिज निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया था, क्योंकि उसकी ऑडियो रिकॉर्ड हो चुकी थी। इस मामले में टीकमगढ़ जिला न्यायालय ने आज अपने फैसले में वीरेंद्र मालवीय को दोषी पाते हुए चार वर्ष की सजा और तीन हजार के अर्थ दंड से दंडित किया है। तीन वर्ष से अधिक की सजा होने के चलते खनन निरीक्षक वीरेंद्र मालवीय को न्यायालय ने जेल भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 08:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tikamgarh News: रिश्वत मामले में खनिज निरीक्षक दोषी करार, जिला न्यायालय ने सुनाई चार वर्ष की सजा #CityStates #Tikamgarh #MadhyaPradesh #TikamgarhDistrictCourt #BriberyCase #MineralInspectorConvicted #SubahSamachar