Tikaram Julie: 'सनातन राग अलापने वालों ने गोविंददेव के लिए 100 करोड़ नहीं दे पाए...और IIFA फाइल बुलट ट्रेन...'

राजस्थान विधानसभा में एप्रोप्रिएशन बिल पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सनातन का राग अलापने वाली सरकार गोविंददेव जी मंदिर औरखाटूश्याम मंदिर को 100 करोड़ रुपयेनहीं दे पाई। लेकिन IIFA की बात आई तो बुलट ट्रेन की रफ्तार से फाइल मंजूर हो गई। टीकाराम जूली ने सांगानेर में गर्भवती महिला से दुष्कर्म का मुद्दा भी उठाया। बोले,जब सरकार IIFA में व्यस्त थी तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा सभा क्षेत्र में महिला दिवस पर एक पुलिस कांस्टेबल ने गर्भवती महिला के साथ उसके तीन साल के बच्चे की मौजूदगी में दुष्कर्म किया। यही नहीं महिला ने जब इसकी रिपोर्ट दर्ज करवानी चाही तो पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। बड़े अफसरों के दखल के बाद मामला दर्ज हुआ। यह भी पढ़ें:तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की रामलीला का मंचन चार अप्रैल को, 100 से अधिक कलाकार देंगे प्रस्तुति जूली ने कहा कि आईफा अवार्ड में आपने राजस्थान का प्रमोशन किया या किसका किया। उन्होंने कहा कि आईफा में फ्रंट रो के एक पास की कीमत सातलाख रुपयेथी। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से ये पास अपने चहेतों को बांट दिए। विपक्ष को तो पूछा भी भी नहीं। जूली ने कहा कि इस आयोजन में तो कोई फर्स्ट ग्रेड एक्टर आया भी नहीं। इसी बीच मुख्य सचेतक जोगाराम बोले माधुरी दीक्षित आई थी। इस पर जूली ने कहा, आज कल माधुरी भी सेकेंड ग्रेड वालों की लाइन में ही हैं। जूली बोले कि आईफा के पोस्टर में फोटो किसकी थी और तवज्जो किसे मिली। बोले- कुंभ में हमें नहीं लेकर गए… जूली ने कहा,मेरा सदन के नेता से एतराज है। प्रयागराज कुंभ में आप लोग गए, लेकिन आपने विपक्ष को अपना नहीं समझा। हमें क्यों नहीं लेकर गए कुंभ स्नान को लेकर हमने तो उस वक्त भी कहा था कि पहले आप पाप धो लीजिए, हमने तो ऐसे पाप किए नहीं हैं। दिलावर पर तंज जूली ने कहा कि हमारे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को उर्दू नाम से ही परेशानी हो जाती है। लेकिन इनके नाम में जो दिलावर शब्द है वह शब्द उर्दू और फारसी का है। जूली तंज कसते हुए बोले हो सकता है कि शिक्षा मंत्री जी इसके लिए भी आपको कमेटी गठित करनी पड़े। यह भी पढ़ें:सलूंबर में महिलाओं ने हर्बल गुलाल से बनाई अलग पहचान, यहां जलाई जाती है नारियलों की होली कांग्रेस के लोगों को चुन-चुन कर टारगेट कर रहे जूली ने सरकार पर आरोप लगाया कि विचारधारा की वजह से बीजेपी सरकार कांग्रेस के लोगों को टॉरगेट कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रधान और चेयरमैन चुन-चुन कर टॉरगेट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोटा में एक कांग्रेस के प्रधान को नोटिस देकर एक महीने में जवाब मांगा और महज 22 सेकेंड बाद दूसरा आदेश जारी कर उन्हें निलंबित भी कर दिया। RSS पर भी बोला हमला जूली ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि RSS में हिम्मत है तो एक अभियान चलाकर कर छूआछूत खत्म करे। इस पर बीजेपी विधायकों ने आपत्ति जताते हुए सदन की कार्यवाही से RSS का नाम हटाने के लिए स्पीकर से कहा। स्पीकर देवनानी ने जूली से कहा कि किसी संगठन का नाम सोच-समझकर लें, नहीं तो मुझे सदन की कार्यवाही से हटाना पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tikaram Julie: 'सनातन राग अलापने वालों ने गोविंददेव के लिए 100 करोड़ नहीं दे पाए...और IIFA फाइल बुलट ट्रेन...' #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanAssembly #TikaramJulie #SanatanRaag #GovinddevJiTemple #IifaFile #SubahSamachar