श्री कपाल भैरव का तिलकोत्सव: 101 थाल में तिलक सामग्री लेकर पहुंचे तिलकहरु, श्वेत वस्त्रों में मिला दर्शन

Varanasi News: अनादिकालेश्वर बाबा श्री कपाल भैरव का तिलकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। इसके साथ ही शिव की नगरी में पांच दिवसीय विवाह उत्सव भी शुरू हो गया। तिलकहरुओं ने 101 थाली में बाबा को तिलक की सामग्री अर्पित की और भक्तों ने श्वेत वस्त्रों में बाबा का दर्शन पूजन किया। विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने गणेश प्रतिमा व अक्षत का परात उठाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। गुरुवार को मध्यरात्रि में बाबा कपालभैरव के मस्तक पर तिलक सुशोभित हुआ। परंपरा के अनुसार तिलकहरुओं ने विशेश्वरगंज सब्जी मंडी में बाबा कपाल भैरव का तिलक चढ़ाया। शीतला माता मंदिर प्रांगण में विराजमान भव्य रजत मुखौटे की आभा दमक रही थी। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य रविंद्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल (पार्षद) ने तिलक चढ़ाया। भैरवाष्टकं और भैरव स्तुति के साथ तिलक संपन्न हुआ। बाबा कपाल भैरव के जयकारे से पूरा परिक्षेत्र गुंजायमान रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 20:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




श्री कपाल भैरव का तिलकोत्सव: 101 थाल में तिलक सामग्री लेकर पहुंचे तिलकहरु, श्वेत वस्त्रों में मिला दर्शन #CityStates #Varanasi #KapalBhairavVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar