Tehri News: छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वस्थ रहने के दिए टिप्स
नरेंद्रनगर (टिहरी)। नगर पंचायत गजा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में होम्योपैथिक चिकित्सालय कठूड की पहल पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को शिक्षकों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां बांटी गई। प्रधानाचार्य मनीष रावत ने शिविर का उद्घाटन किया। होम्योपैथिक चिकित्सालय की डाॅ. डिंपल रावत, फार्मासिस्ट धीरेंद्र उनियाल ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए मौसम परिवर्तन के कारण हो रहे जुकाम, बुखार, सिरदर्द और अन्य बीमारियों के बारे में बताते हुए इसके लिए दवा और योगासनों से होने वाले लाभ, होम्योपैथिक उपचार से संबंधित जानकारियां दी। इस मौके पर प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष मंगल सिंह नेगी, गीता रावत, प्रियंका रावत, पिंकी चौहान, प्रीति चौहान, अर्पिता असवाल मौजूद थे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 17:18 IST
Tehri News: छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वस्थ रहने के दिए टिप्स #TipsForStayingHealthyWereGivenToStudentsAfterTheirHealthCheckup #SubahSamachar