Chamba News: वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए

राज्य सहकारी बैंक सलूणी ने लगाया ग्राम स्तरीय शिविर संवाद न्यूज एजेंसीसलूणी (चंबा)। सूरी पंचायत के गांव इच्लोई में मुख्य कार्यालय राज्य सहकारी बैंक सलूणी की ओर से एक ग्राम स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की ओर से प्रायोजित कार्यक्रम में किहार, डांड सीएमपीएस सोसायटी ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में वित्तीय साक्षरता, प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) की जानकारी, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव और सरकारी बीमा योजनाओं-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जागरूक करना। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं एवं सहकारी तथा सरकारी वित्तीय योजनाओं के लाभों के प्रति शिक्षित करना था। शिविर बैंक कर्मी राहुल अभिनाशी एवं भुट्टो खान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत उप-प्रधान, स्थानीय प्रतिनिधि अन्य ग्रामवासी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 17:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए #TipsToAvoidFinancialFraud #SubahSamachar