Noida News: साइबर क्राइम से निपटने के टिप्स दिए
फोटो है-साइबर क्राइम को कम करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम ----माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। साइबर क्राइम व अन्य क्राइम को कम करने के उद्देश्य से डीडी आरडब्ल्यूए फेडरेशन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेक्टर 19 स्थित सामुदायिक केंद्र में पुलिस अधिकारियों के साथ साइबर क्राइम के मुद्दे पर एक बैठक हुई। मीटिंग के दौरान साइबर क्राइम अन्य क्राइम पर अंकुश लगाने और निवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से चर्चा हुई। इस दौरान नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति के जरिए सभा में मौजूद सभी मेंबर्स को समझाया गया कि जिंदगी में इस समय सबसे कीमती हमारा डाटा है। हमें हर हाल में अपने डेटा को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया पर कुछ भी अपलोड करते समय हमें सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है। हमें अपना पिन और मोबाइल पर आने वाला ओटीपी किसी को नहीं बताना है। यदि हम इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो हम साइबर क्राइम से बच सकेंगे अन्यथा जीवन भर की कमाई चोरी होने का डर सदैव लगा रहेगा। जालसाजी होने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट /https://www.cybercrime.gov.in पर सूचित करने की आवश्यकता है। बैठक में डीडी आरडब्ल्यूएफ फेडरेशन अध्यक्ष एनपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार, उपाध्यक्ष अनिल खन्ना, एग्जीक्यूटिव मेंबर पीके सिंह, सेक्टर 19 आरडब्ल्यू अध्यक्ष आरती गुप्ता और महासचिव लक्ष्मी नारायण, एमएसएमई अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:45 IST
Noida News: साइबर क्राइम से निपटने के टिप्स दिए #TipsToTackleCybercrime #SubahSamachar