Aligarh News: 18 जनवरी को निकलेगी तिरंगा यात्रा, नई पेंशन योजना में कटौती का होगा विरोध
नई पेंशन योजना में कटौती के विरोध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शाखा अलीगढ़ के बैनर तले 18 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकलेगी। यह यात्रा नुमाइश मैदान में गांधी चौक से निकलेगी। रविवार को शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे से गांधी चौक से यात्रा निकलेगी, जो बीएसए कार्यालय एलमपुर तक जाएगी। यात्रा का उद्देश्य सरकार को संदेश देना है कि शिक्षक किसी कीमत पर नई पेंशन व्यवस्था को स्वीकार नहीं करेगा। वह नई पेंशन व्यवस्था का विरोध करता है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन वित्त एवं लेखाधिकारी को सौंपा जाएगा। जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यात्रा शांतिपूर्वक अपने गंतव्य तक पहुंचेगी, जिसमें जिले के शिक्षक आमंत्रित हैं। एआरपी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि पेंशन बुढ़ापे का सहारा होती है, जिसे सरकार जबरन छीनने का प्रयास कर रही है। सुबोध चौधरी ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद पुरानी पेंशन व्यवस्था को खत्म कर सरकार ने सरकारी कर्मचारियों पर कुठाराघात किया है। विकास खंड लोधा के अध्यक्ष महेश चंद्र राजपूत ने कहा कि हम नई व्यवस्था का घोर विरोध करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 22:50 IST
Aligarh News: 18 जनवरी को निकलेगी तिरंगा यात्रा, नई पेंशन योजना में कटौती का होगा विरोध #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #NewPensionScheme #TirangaYatra #TirangaYatraInAligarh #AligarhNews #SubahSamachar