Varanasi: छात्रों से भरी बस का टायर तेज आवाज के साथ फटा, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

वाराणसी के बिहड़ा गांव के समीप रविवार की देर शाम अंडरपास के ऊपर छात्रों से भरी बस का टायर फट गया। हादसे में छात्र बाल-बाल बचे। चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी बस की व्यवस्था कर छात्रों को घर भिजवाया। भदोही के बाबूसराय स्थित प्राथमिक विद्यालय के 35 बच्चों का दल शैक्षणिक भ्रमण पर सारनाथ आया था। लौटते समय अचानक बिहड़ा के पास ओवरब्रिज पर तेज आवाज के साथ टायर फट गया। आवाज सुनते ही बच्चे सहम गए। ब्रिज के ऊपर बस आगे-पीछे होने लगी। चालक ने तुरंत सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को किनारे लगाया। प्रधानाध्यापक राकेश त्रिपाठी व अन्य अध्यापकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूसरी बस की व्यवस्था कराई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 22:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: छात्रों से भरी बस का टायर तेज आवाज के साथ फटा, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiNewsInHindi #UpNews #SubahSamachar