Saharanpur News: छेड़खानी से तंग छात्रा ने छात्र की कलाई पर बांधी राखी
बड़गांव (सहारनपुर)। क्षेत्र के एक स्कूल में दो दिन पहले छेड़छाड़ कर रहे मनचले को एक लड़की ने सबक सिखाते हुए उसकी कलाई पर राखी बांध दी। लड़की के हौसले को देख कक्षा में बैठे अन्य छात्रों ने तालियां बजा उसका उत्साहवर्धन किया।जानकारी के अनुसार कस्बे के एक इंटर कॉलेज की छात्रा से पड़ोसी गांव का एक छात्र आए दिन छेड़छाड़ करता आ रहा था। कई बार समझाने के बाद भी मनचला छात्र ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा। प्रधानाचार्य से भी शिकायत की लेकिन कोई राहत नहीं मिल सकी। आखिर में छात्रा ने परेशान होकर मनचले को सबक सिखाने के लिए तरकीब आजमाई। छात्रा ने शनिवार को कक्षा में मनचले छात्र की कलाई पर राखी बांध दी तथा उसे भाई कहकर संबोधित किया। छात्रा के हौसले को देखकर कक्षा में मौजूद छात्र-छात्राओं ने तालियां बजाकर उसका उत्साह बढ़ाया। छात्रा के इस कार्य की सभी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 22:42 IST
Saharanpur News: छेड़खानी से तंग छात्रा ने छात्र की कलाई पर बांधी राखी #SaharanpurNews #SubahSamachar