Champawat News: थक गए गुहार लगाते... दो महीने से नहीं आ रहा पानी

चंपावत। कोयाटी गांव के लोग पानी के लिए दो महीने से परेशान हैं। उनका कहना है कि जल जीवन मिशन में ठीक से लाइन का काम नहीं हो रहा है। सोमवार को डीएम के पास पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि क्वैराला पंपिंग योजना से भले ही शहरी क्षेत्र में पेयजल मिलने लगा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र का हाल बेहाल है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या के चलते दूरदराज से पानी ढोने में रोजाना काफी समय बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों ने लाइन को ठीक करने के साथ पेयजल आपूर्ति के वैकल्पिक उपाय करने की मांग उठाई। उन्होंने बिछाई जा रही पेयजल लाइन की गुणवत्ता में भी सुधार का आग्रह किया है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान पनी राम, बीडीसी सदस्य निर्मला भट्ट, दीपा देवी, कलावती, राधा देवी शांति, लक्ष्मी, किरन देवी, राजेंद्र सिंह आदि शामिल थे। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने इस बारे में जल संस्थान के ईई विलाल यूनुस से फोन पर बात समस्या का समाधान करने को कहा। हर घर जल योजना के तहत दो चरणों में गांव की पेयजल योजना में काम कराया जा रहा है। दूसरे चरण में 18 लाख रुपये की लागत से पेयजल लाइन बदलने का काम हो रहा है। इसके पूरा होने के बाद लोगों को पर्याप्त पानी मिलने लगेगा। -विलाल यूनुस, ईई, जल संस्थान, चंपावत खंड

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Champawat



Champawat News: थक गए गुहार लगाते... दो महीने से नहीं आ रहा पानी #Champawat #SubahSamachar