Firozabad News: पंचकल्याणक महोत्सव में तीर्थंकर भगवान का बालरूप में हुआ जन्म
- भव्य जन्मोत्सव यात्रा में उमड़े श्रद्धालु संवाद न्यूज एजेंसी फिरोजाबाद। महावीर जिनालय में आयोजित भगवान आदिनाथ जिनबिंब पंचकल्याणक महोत्सव के दूसरे दिन जन्म कल्याणक का शुभ प्रसंग उत्साह और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। आचार्य वसुनंदी के सानिध्य में तीर्थंकर भगवान का बालरूप में जन्म होते ही पूरा जिनालय प्रांगण जयकारों से गूंज उठा। टीकमगढ़ से आए मंच कलाकार सचिन जैन के दल ने पंचकल्याणक का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया। इसमें दर्शाया गया कि अयोध्या नगरी में राजा नाभिराय मंत्रियों के साथ बालक तीर्थंकर के जन्म की तैयारियों में व्यस्त हैं। तभी एक सखी शुभ समाचार देती है और पूरा राजदरबार आनंद में डूब उठता है। रानी द्वारा बालक तीर्थंकर को राजा को सौंपे जाने का दृश्य देखते ही श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।जन्म के बाद निकाली गई नयनाभिराम जन्मोत्सव यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। सबसे आगे घुड़सवार नगाड़ों की ध्वनि पर जन्म की घोषणा करते हुए बढ़ रहे थे। उनके पीछे बैंड-बाजों के साथ भगवान के मात-पिता, सौधर्म इंद्र-इंद्राणी और सखियां सजी-धजी बग्घियों में विराजमान थीं। स्वर्ण रथ पर बालक तीर्थंकर की मनोहारी प्रतिमा स्थापित की गई, जिसके साथ सैकड़ों जिनभक्त बैंड-बाजों की मधुर धुनों पर थिरकते और जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।जन्मोत्सव यात्रा में विधायक मनीष असीजा, महापौर कामनी राठौर, महेश चंद्र जैन, मनीष जैन, रवीश जैन, मोहित जैन, वीर जैन, अक्षत जैन, तेजस जैन, रामबाबू जैन, सुधीर जैन, संजीव कांत जैन, कमल जैन, मनोज जैन और संजीव जैन शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 19:30 IST
Firozabad News: पंचकल्याणक महोत्सव में तीर्थंकर भगवान का बालरूप में हुआ जन्म #TirthankaraBhagwanWasBornInChildFormDuringThePanchKalyanakFestival. #SubahSamachar
