प्रसादम विवाद: इस विधायक ने शुरू की साइकिल यात्रा, 11 दिन में पहुंचे तिरुपति धाम, लड्डू पर कहा- मैंने खुद देखा
आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी भगवान के प्रसाद में हुई गड़बड़ी का मामला शांत नहीं हुआ है। इसे लेकर आए दिन नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं, मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सेंधवा विधानसभा सीट से विधायक मोंटू सोलंकी ने इसे लेकर एक साइकिल यात्रा शुरू की है। वे बड़वानी से साइकिल पर सवार होकरतिरुपति बालाजी के दर्शन करने जा रहे हैं। अपनी इस यात्रा की शुरुआत से पहले माता-पिता का आशीर्वाद लिया और अपने गृह गांव चाचरिया के प्रमुख मंदिरों में दर्शन किए। जिसके बाद विधायक सोलंकी ने अपने दो साथियों भायलाल डावर और शैलेंद्र पवार के साथ साइकिल यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान रास्ते में कई जगहों पर ग्रामीणों ने विधायक का तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर उन्हें विदा किया। विधायक की यह यात्रा 11 दिन में पूरी होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 13:03 IST
प्रसादम विवाद: इस विधायक ने शुरू की साइकिल यात्रा, 11 दिन में पहुंचे तिरुपति धाम, लड्डू पर कहा- मैंने खुद देखा #CityStates #Barwani #MadhyaPradesh #SubahSamachar