Champawat News: तिवारी बने लोनिवि खंडीय शाखा के अध्यक्ष
लोहाघाट (चंपावत)। लोनिवि नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ की खंडीय शाखा के द्विवार्षिक अधिवेशन में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। हरीश चंद्र तिवारी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।लोनिवि कार्यालय में प्रांतीय संगठन मंत्री चिंतामणि कापड़ी की अध्यक्षता और केशर सिंह के संचालन में शनिवार को अधिवेशन हुआ। कर्मचारियों ने एनपीएस का पैसा जीपीएफ में स्थानांतरण करने, पदोन्नति के बाद कर्मचारियों का वेतन निर्धारण करने, एनपीएस, जीपीएफ सेवा पुस्तिका में प्रतिवर्ष कर्मचारियों के हस्ताक्षर कराने, सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों, कार्यरत कर्मचारियों का पुन: वेतन निर्धारण करने आदि मांगें रखी। बाद में खंडीय शाखा का पुनर्गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के अलावा हयात सिंह चौधरी उपाध्यक्ष, गंगा दत्त जोशी सचिव, गणेश शंकर नाथ कोषाध्यक्ष, धन सिंह संयुक्त सचिव चुने गए। सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर जगदीश सिंह, संजय सिंह, भोपाल सिंह, कुंदन सिंह, हीरा सिंह, कमल सिंह, मोहन सिंह, देवकी देवी आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:37 IST
Champawat News: तिवारी बने लोनिवि खंडीय शाखा के अध्यक्ष #Champwat #Kumaon #LoghaghatNews #LoniviRegularWorkchargeEmployeesUnion #BiennialSession #SubahSamachar