Mahua Moitra: 'शाह को अपना सिर काटकर पीएम की मेज पर रख देना चाहिए', महुआ का विवादित बयान; शिकायत दर्ज
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ की गई टिप्पणियों से विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने अमित शाह पर बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर कहा कि उनका 'सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए।' भाजपा ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मोइत्रा की टिप्पणी को 'अप्रिय और घृणास्पद' करार देते हुए आश्चर्य जताया कि क्या यह तृणमूल कांग्रेस का आधिकारिक रुख है। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक कार्यक्रम के इतर महुआ ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सीमा सुरक्षा पर अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है। वे बार-बार घुसपैठियों की बात कर रहे हैं। सीमाओं की सुरक्षा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि घुसपैठ हो रही है जिस वजह से जनसांख्यिकी में बदलाव हो रहा है। उस समय आगे की पंक्ति में बैठकर गृह मंत्री बेशर्मी से ताली बजा रहे थे और मुस्कुरा रहे थे। भारतीय सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है, अगर दूसरे देश के लोग हर दिन घुस रहे हैं, अगर हमारे नागरिक शिकायत करते हैं कि घुसपैठिये हमारी माताओं और बहनों पर नजर रख रहे हैं और हमारी जमीन छीन रहे हैं तो सबसे पहले अमित शाह को अपना सिर काटकर आपकी (पीएम मोदी) मेज पर रख देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब गृह मंत्रालय और गृह मंत्री देश की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते और प्रधानमंत्री खुद कहते हैं कि घुसपैठिये हमारे लोगों को परेशान कर रहे हैं, तो फिर गलती किसकी है क्या यह हमारी गलती है या आपकी यहां तो बीएसएफ है, हम भी उनसे डरकर रहते हैं। एक समय में बांग्लादेश हमारा दोस्त रहा है, लेकिन आपकी वजह से पिछले कई वर्षोंमें यह स्थिति बदल चुकी है। भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत महुआ के बयान को लेकर भाजपा ने कृष्णानगर कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निवासी संदीप मजूमदार ने शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने उनके बयान को बेहद आपत्तिजनक और लोकतांत्रिक संवाद का अपमान करार दिया। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि यह आपत्तिजनक टिप्पणी उस व्यक्ति और टीएमसी की मानसिकता को दर्शाती है। हम जानना चाहते हैं कि क्या यह टीएमसी की आधिकारिक लाइन है, अगर नहीं, तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए और मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी चाहिए। बंगाल भाजपा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब महुआ गृह मंत्री का सिर काटने की बात करती हैं, तो यह टीएमसी की हताशा और हिंसा की संस्कृति को उजागर करता है जो बंगाल की छवि को धूमिल कर रही है और राज्य को पीछे धकेल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 20:05 IST
Mahua Moitra: 'शाह को अपना सिर काटकर पीएम की मेज पर रख देना चाहिए', महुआ का विवादित बयान; शिकायत दर्ज #IndiaNews #National #Tmc #MahuaMoitra #AmitShah #Infiltration #SubahSamachar