RN Ravi: तमिलनाडु के राज्यपाल के दिल्ली जाएंगे, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से कर सकते हैं मुलाकात

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि शुक्रवार को दिल्ली रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो रवि का शुक्रवार को सुबह की उड़ान से दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। इससे पहले तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्यपाल आरएन रवि के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है। इस बीच सरकार की ओर से राज्यपाल रवि को लेकर एक पत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा गया है। हालांकि, इस पत्र में क्या है इसका खुलासा नहीं किया गया है। डीएमके सांसद टीआर बालू ने बताया कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा लिखा गया पत्र राज्य के कानून मंत्री एस रघुपति ने राष्ट्रपति को सौंपा। उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया गया पत्र में क्या है उन्होंने बस इतना कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने जो भी पत्र में लिखा है, उससे राष्ट्रपति को अवगत करा दिया गया है। बीते सोमवार को राज्यपाल आरएन रवि और सीएम एमके स्टालिन के बीच तनातनी बढ़ गई। जब विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कुछ प्रमुख अंशों को छोड़ दिया। यह अभिभाषण राज्य सरकार की ओर से तैयार किया गया था, जिसके बाद सीएम एमके स्टालिन ने इस पर खेद जताया और प्रस्ताव पास कर मूल भाषण को रिकॉर्ड पर लेने को कहा। इसके बाद राज्यपाल आरएन रवि ने सदन का बहिष्कार किया और बाहर चले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 22:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



RN Ravi: तमिलनाडु के राज्यपाल के दिल्ली जाएंगे, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से कर सकते हैं मुलाकात #IndiaNews #National #SubahSamachar