Panchkula News: ब्रिटेन के उद्यमियों को निवेश के लिए आकर्षित, रियल एस्टेट सेक्टर की पेचीदगियां दूर करेगी सरकार

पंजाब के सीएम मान ब्रिटेन के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर सहयोग मांगा रियल इस्टेट सेक्टर में सकारात्मक बदलाव के लिए राज्य सरकार ने गठित की है विशेष कमेटी अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पंजाब सरकार इन्वेस्ट पंजाब के अंतर्गत जहां ब्रिटेन के उद्यमियों को आकर्षित करेगी वहीं रियल एस्टेट सेक्टर की पेचीदगियों को भी दूर करेगी। इस दिशा में सूबे की सरकार उत्साह के साथ आगे बढ़ रही है। रियल इस्टेट सेक्टर में सकारात्मक बदलाव के लिए राज्य सरकार ने एक विशेष कमेटी भी गठित की है, जो अपनी पहली बैठक मोहाली में कर चुकी है। दूसरी ओर, पंजाब सरकार अब इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में सूबे का प्रचार प्रसार देश-विदेश में करेगी। ब्रिटेन में बहुत से उद्यमी ऐसे हैं, जिनकी जड़ें पंजाब से जुड़ी हैं। ऐसे पंजाबियों को सूबे में इन्वेस्ट करने के लिए पंजाब सरकार अब प्रयास करेगी। इनके अलावा अन्य ब्रिटिश निवेशकों से भी संपर्क साधा जाएगा। इसके लिए पिछले दिनों सीएम भगवंत मान ने ब्रिटेन के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात भी की थी। इस दौरान सीएम ने ब्रिटिश निवेशकों को पंजाब में निवेश के लिए प्रेरित करने के लिए ब्रिटेन के बार काउंसिल सदस्यों से सहयोग मांगा है। उन्होंने सदस्यों को बताया कि पंजाब में सूचना प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं जिनका निवेशक भरपूर लाभ उठा सकते हैं। मान ने ब्रिटिश निवेशकों को आगामी मार्च में होने वाले इन्वेस्ट पंजाब सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल इंग्लैंड और वेल्स की बार काउंसिल की बारबरा मिल्स केसी, प्रीन ढिल्लों, पीबी बलजिंदर बाठ सहित अन्य सदस्यों ने सीएम को पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया।बॉक्सजालंधर और लुधियाना के बिल्डरों से लेंगे सुझावअमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। सरकार रियल एस्टेट सेक्टर में सकारात्मक बदलाव के लिए आगे बढ़ रही है। इसके मद्देनजर एक विशेष कमेटी गठित की गई है। कमेटी का मकसद बिल्डरों और अलॉटियों के लिए पेचीदगियों को दूर करना है। कमेटी की एक बैठक पिछले दिनों मोहाली में संपन्न हो चुकी है जबकि दूसरी बैठक लुधियाना और जालंधर में होगी। सरकार का मानना है कि बिल्डरों के सुझाव लेने के बाद यह विशेष कमेटी सरकार को अपने सुझाव देकर रियल एस्टेट क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगी।कमेटी के चेयरमैन दीपक गर्ग बताया कि जल्द ही जालंधर और लुधियाना में बिल्डरों और संबंधित विकास प्राधिकरणों के बीच बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि इन शहरों में रियल एस्टेट क्षेत्र में और निवेश की रूपरेखा तैयार की जा सके। सीएलयू, एलओआई, लाइसेंस, कंप्लीशन सर्टिफिकेट व प्लॉटों की हाइपोथिकेशन और डी-हाइपोथिकेशन सरीखे कई प्रक्रियाओं की वजह से पेचीदगियां बढ़ जाती हैं। इन प्रक्रिया को सुगम बनाने संबंधी तुरंत आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: ब्रिटेन के उद्यमियों को निवेश के लिए आकर्षित, रियल एस्टेट सेक्टर की पेचीदगियां दूर करेगी सरकार #ToAttractUKEntrepreneursToInvest #TheGovernmentWillResolveTheComplexitiesOfTheRealEstateSector. #SubahSamachar