Delhi News: लोकलाज से बचने के लिए घरेलू सहायिका ने नवजात का गला घोंटा

-शव को पार्किंग में फेंका, तलाकशुदा आरोपी ने प्रेमी से बनाए थे संबंध, गर्भवती होने पर साथ देने से किया इन्कारअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। पटेल नगर इलाके में घरेलू सहायिका ने घर के शौचालय में बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी तलाकशुदा है और लोक लाज से बचने के लिए उसने वारदात की। 28 जुलाई को फ्लैट के पार्किंग से सफेद प्लास्टिक बैग में नवजात का शव मिलने पर छानबीन के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि आरोपी की पहचान रोशनी के रूप में हुई है। 29 जुलाई को बच्चे का पोस्टमार्टम होने के बाद गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फ्लैट में काम करने वाली रोशनी ने बच्चे को वहां फेंका था। जांच में पता चला कि रोशनी एक फ्लैट में 2023 से घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी। पुलिस ने रोशनी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। उसने बताया कि वह तलाकशुदा है। वह नवंबर 2024 में शादी में शामिल होने के लिए गांव गई थी। जहां उसने अपने प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाए। दिल्ली आने पर उसे गर्भवती होने का पता चला। उसने अपने प्रेमी को सूचित किया, जिसने उसका साथ देने से इन्कार कर दिया। लोकलाज से बचने के लिए उसने मालिक के घर के बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 21:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: लोकलाज से बचने के लिए घरेलू सहायिका ने नवजात का गला घोंटा #ToAvoidPublicShame #TheDomesticHelpStrangledTheNewborn #SubahSamachar