Hisar News: जाम से निपटने के लिए राजगढ़ रोड पर दोनों तरफ बनेंगे स्लिप रोड
हिसार। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जल्द ही राजगढ़ रोड स्थित नहर पर बने पुलिस नाके के पास दोनों ओर स्लिप रोड बनाने की तैयारी है। ये स्लिप रोड साउथ बाईपास से जुड़ेंगे। बुधवार को नगर निगम, बीएंडआर व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि स्लिप रोड को लेकर एक कंसलटेंट हायर किया जाएगा, जो विजिबिलिटी चेक करने से लेकर रोड का डिजाइन तैयार करने का काम करेगा। बता दें कि अभी राजगढ़ रोड नाके पर स्लिप रोड की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस कारण से ट्रैफिक लाइट रेड होने पर जाम लग जाता है। स्लिप रोड बनने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। लघु सचिवालय की तरफ दोनों साइड स्लिप रोड का निर्माण किया जाएगा, जिससे साउथ बाईपास की ओर जाने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक लाइट पर रुकना नहीं पड़ेगा। शहर का पहला स्लिप रोड वाला चौराहा बनेगाअभी तक शहर के किसी भी चौराहे पर स्लिप रोड नहीं है। इस तरह से राजगढ़ रोड नाके वाला चौराहा शहर का पहला ऐसा चौराहा होगा, जिस पर स्लिप रोड की सुविधा होगी। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर रामजीलाल, एक्सईन संदीप धुंधवाल, जनस्वास्थ्य विभाग से एसई टीआर पंवार, जेई संजय दूहन व बीएंडआर से एसडीओ दलबीर राठी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:44 IST
Hisar News: जाम से निपटने के लिए राजगढ़ रोड पर दोनों तरफ बनेंगे स्लिप रोड #RajgarhRoadProjectStruck #SLEEPROAD #SubahSamachar