Pakistan: चीन को खुश करने के लिए पाकिस्तान ग्वादार में कर रहा है अपने लोगों का दमन

पाकिस्तान के ग्वादार में सुलग उठे विरोध से वहां चल रही चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) परियोजना के लिए गहरा संकट खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों के विरोध के कारण वहां लगभग कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं। बलूचिस्तान प्रांत में स्थित ग्वादार में चीन एक बड़ा बंदरगाह बना रहा है। स्थानीय लोगों का संगठन हक दो तहरीक कई हफ्तों से वहां चल रहे निर्माण कार्य का विरोध कर रही थी। इस संगठन के लोग परियोजना स्थल पर धरने पर बैठे हुए हैं। संगठन के नेता हिदायत उर रहमान ने वहां मौजूद चीनी नागरिकों को तुरंत वह इलाका छोड़ कर जाने का अल्टीमेटम दे रखा है। मामला बीते 26 दिसंबर को सुलग गया, जब पुलिस ने विरोध शिविर पर छापा मारा। तब से उस इलाके में इंटरनेट सेवा बंद है। बलूचिस्तान प्रांत की सरकार ने ग्वादार में धारा 144 लागू कर दी है, जिसके तहत वहां किसी प्रकार की रैली या विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। खबर है कि पुलिस ने हक दो तहरीक के 100 से ज्यादा समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें इस संगठन के उप प्रमुख भी शामिल हैं। वेबसाइट निक्कईएशिया.कॉम ने इलाके में तैनात कई अधिकारियों और आंदोलन समर्थकों से बातचीत के आधार पर अपनी एक ताजा रिपोर्ट में बताया है कि पिछले चार दिन में वहां प्रशासनिक कार्रवाई काफी तेज हो गई है। इस दौरान कुछ लोगों के हताहत होने का भी अंदेशा है, हालांकि इंटरनेट ब्लैकआउट और मीडिया पर लगी रोक के कारण इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हक दो तहरीक का गठन अगस्त 2021 में हुआ था। बीते अक्तूबर में इस संगठन ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के तहत बन रहे बंदरगार के प्रवेश द्वार पर धरना शुरू कर दिया। दिसंबर के तीसरे हफ्ते में हिदायत उर रहमान ने चीनी नागरिकों के लिए अल्टीमेटम जारी किया। उसके बाद आंदोलन और तेज हो गया। लेकिन साथ ही पुलिस की कार्रवाइयां भी तेज हो गई हैं। हक दो तहरीक ग्वादार में बने सुरक्षा चेक प्लाइंट्स को हटाने और पास के समुद्र में ट्रॉवलर से मछली मारे जाने पर रोक लगाने की मांग की है। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा स्थित राजनीतिक विश्लेषक रशीद बलोच ने वेबसाइट निक्कई एशिया को बताया- चीन के ग्वादार की स्थिति पर नाखुशी जताने के बाद से पाकिस्तान सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने हिदायत उर रहमान के खिलाफ एक कांस्टेबल की हत्या का मामला भी दर्ज किया है। बताया जाता है कि रहमान किसी अज्ञात जगह पर छिपे हुए हैं। वहां से वे लगातार अपने समर्थकों के लिए वीडियो मैसेज जारी कर रहे हैं। अपना एक ताजा वीडियो उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने अपनी ये राय दोहराई है कि सीपीईसी से ग्वादार के आम लोगों को कोई लाभ नहीं होगा। बल्कि इस परियोजना के तहत बने रहे ग्वादार ईस्ट-बे एक्सप्रेस-वे से धनी-मानी लोगों को ही फायदा होगा। आंदोलनकारियों ने एक समय इस एक्सप्रेस-वे को जाम कर दिया था। रहमान ने संकल्प जताया है कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन को वे जारी रखेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 17:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pakistan: चीन को खुश करने के लिए पाकिस्तान ग्वादार में कर रहा है अपने लोगों का दमन #World #International #Pakistan #Islamabad #GwadarProtests #GwadarPort #BriProject #BeltAndRoadInitiative #China #HaqDoTehreek #HidayatUrRehman #SubahSamachar