Noida News: आज जिला कारागार के 12 अफसर-कर्मचारी होंगे सम्मानित

ग्रेटर नोएडा। स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को जिला कारागार के 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मान मिलेगा। यूपी पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन और सुधार सेवाएं प्रेमचंद मीणा कारागार प्रशंसा चिह्न से सम्मानित करेंगे। जेल अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिन्हें सम्मान मिलेगा उनमें हीरक श्रेणी में जेल वार्डर विनोद कुमार सिंह, गोल्ड श्रेणी में कारापाल राजेश कुमार मौर्य, उप कारापाल शिशिरकांत कुशवाहा और जेल वार्डर नवीन कुमार का चयन हुआ है। सिल्वर श्रेणी में हेड जेल वार्डर पंकज कुमार मिश्रा, जेल वार्डर संदीप कुमार, उमेश भारद्वाज को सम्मान मिलेगा। प्रशंसा पत्र श्रेणी में अधीक्षक, कारापाल संजय कुमार शाही और हेड जेल वार्डर शिव कुमार शर्मा को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उत्कृष्ट कार्य, कर्तव्यनिष्ठा और बंदियों के पुनर्वास कार्यों में योगदान के लिए मिलेगा। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: आज जिला कारागार के 12 अफसर-कर्मचारी होंगे सम्मानित #Today12OfficersAndEmployeesOfTheDistrictJailWillBeHonored #SubahSamachar