Bank Closed Or Not: आज बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, चेक करें क्या आपके शहर के बैंक बंद हैं या खुले हैं

Bank Strike Today: आज के इस दौर में आप घर बैठे अपने लिए खरीदारी भी कर सकते हैं और अपना मनपसंद खाना भी घर बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं। बस अपने मोबाइल और इंटरनेट की मदद से ये संभव है। कई ऐसे काम हैं जो अब ऑनलाइन हो जाते हैं। इन्हीं में से एक काम हैं बैंकिंग से जुड़ा हुआ। वैसे तो अब भी बैंकिंग से जुड़े अधिकतर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं, लेकिन कुछ काम अब भी ऐसे हैं जिनके लिए हमें कई बार बैंक ही जाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप आज यानी 27 जनवरी 2026 को किसी काम से बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको पहले ये चेक कर लेना चाहिए कि कहीं आपके बैंक की ब्रांच बंद तो नहीं है। चलिए जानते हैं आज बैंक बंद हैं या खुले हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 04:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bank Closed Or Not: आज बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, चेक करें क्या आपके शहर के बैंक बंद हैं या खुले हैं #Utility #National #BankStrike #BankStrikeNews #TodayBankOpenOrNot #BankAajBandHaiKya #SubahSamachar