Kangra News: सिटी में आज
शिविरटीबी जांच-संस्कृत कॉलेज गरली में सुबह 9ः30 बजे से टीबी मुक्त अभियान के तहत पोर्टेबल एक्सरे मशीन से टीबी जांच की जाएगी।एनएसएस-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलेट में एनएसएस शिविर के दौरान विद्यार्थी सुबह 9ः00 बजे से स्वच्छता अभियान छेड़ेंगे।बैठक पेंशनर-खंड देहरा पेंशनर हितकारी सभा की बैठक देहरा में एक निजी होटल में सुबह 11 बजे से होगी।धार्मिककथा : ठाकुरद्वारा के गांव मलकाना स्थित ज्वाला माता मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा में पंडित शिव कुमार शास्त्री पूर्वाह्न 11:00 बजे से कथा सुनाएंगे।कथा-पितृ तर्पण परमार्थ गोसदन वटाहण में श्रीमद्भागवत कथा में दोपहर 2ः00 बजे से अरविंद शरण महाराज कथा का गुणगान करेंगे। काम की बातड्राइविंग टेस्ट-मारंडा के दैहण मेला ग्राउंड में सुबह 10ः00 बजे से दोपहिया और चौपहिया वाहन चलाने के लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट होंगे।बिजली बंद-विद्युत बोर्ड के 11केवी उतराला फीडर का मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण उतराला, लौट, करोट, नैन, खरास, अमरपुर आदि सुबह 9ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली बंद-विद्युत उपमंडल मारंडा के अंतर्गत मारंडा, बैजनाथ, होल्टा, राजपुर, घुघर, बंदला, धौलाधार कॉलोनी, नगरकोट कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, ठाकुरद्वारा, रोड़ी, खलेट, भट्टूं, नाल्टी, फरेढ़, परौर के साथ लगते क्षेत्रों की सुबह 9ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी।ओपीडी सेवाएं-नागरिक अस्पताल कांगड़ा में साेमवार काे डॉ. अल्पना (एसएमओ), डॉ. सुजाया (चर्म राेग), डॉ. मीनाक्षी (एमओ), डॉ. अमरीक (एमओ), डॉ. काजल (गायनी), डॉ. नेहा (नेत्र विशेषज्ञ) और डॉ. महिमा (एमओ) अपनी सेवाएं देंगे। इसके अतिरिक्त दंत विभाग में डॉ. भारती, डॉ. डेजी और डॉ. संताेष अपनी सेवाएं देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 21:03 IST
Kangra News: सिटी में आज #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar