Delhi: आईपी विवि में दाखिले का आज अंतिम अवसर, अलग-अलग पांच कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आईपी यूनिवर्सिटी के पांच स्नातक कार्यक्रमों में दाखिला लेने का अंतिम अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार बीए इकोनॉमिक्स, बीए इंग्लिश, बीए जेएमसी, बी.कॉम ऑनर्स और बीए एलएलबी/बीबीए एलएलबी में दाखिला के लिए 15 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का यह अवसर सीयूईटी स्कोर के आधार पर उन उम्मीदवारों को दिया जा रहा है जिन्होंने अभी तक किसी प्रोग्राम में कहीं दाखिला नहीं लिया है। इच्छुक उम्मीदवार को यूनिवर्सिटी कुलसचिव के नाम 2500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट एवं अन्य दस्तावेज 16 अक्तूबर को द्वारका कैंपस में साथ लाने होंगे। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद मेरिट के अनुसार उपलब्ध खाली सीटों का आवंटन कर दिया जाएगा। सीट आवंटन के बाद यूनिवर्सिटी कुलसचिव के नाम 96 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट भी जमा कराना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है। एसओएल : पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हुए हैं दाखिले दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के स्नातक कार्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया पूरा करने का बुधवार आखिरी दिन है। इस बार पिछली वर्ष की तुलना में एसओएल में दाखिले को लेकर छात्रों के बीच अधिक उत्साह देखने को मिला। दाखिले के लिए पिछली बार से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण किया है। कैंपस ऑफ लर्निंग की निदेशक प्रो. पायल मागो ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए दो लाख 70 हजार के करीब छात्रों ने पंजीकरण किया है। इसमें अभी तक एक लाख दस हजार छात्रों ने दाखिला सुनिश्चित कर लिया है। पिछले वर्ष एक लाख सात हजार के करीब दाखिले हुए थे। पंजीकरण और दाखिला सुनिश्चित के आंकड़ों में अंतर की वजह से छात्रों का रेगुलर कॉलेज में दाखिला लेना हो सकता है। एसओएल में दाखिला पंजीकरण की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई। अब पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार 15 अक्तूबर तक सिर्फ फीस का भुगतान कर दाखिला प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। उसके बाद दाखिला तारीख को नहीं बढ़ाया जाएगा। दाखिले का यह अंतिम मौका है। उन्होंने कहा कि एसओएल में 19 स्नातक कार्यक्रमों की पढ़ाई होती है। इस वर्ष बीबीए प्रोग्राम में दाखिले के लिए छात्रों का अच्छा रुझान देखने को मिला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 05:14 IST
Delhi: आईपी विवि में दाखिले का आज अंतिम अवसर, अलग-अलग पांच कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन #CityStates #DelhiNcr #IpUniversityDelhi #IpUniversityAdmission2025 #IpUniversityCollegesInDelhi #SubahSamachar