Faridabad News: कॉलेज में दाखिले का अंतिम दिन आज

रात 11:59 बजे बंद होगा पोर्टलसंवाद न्यूज एजेंसी फरीदाबाद। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है। विभाग ने कॉलेजों के अनुरोध पर दाखिला पोर्टल को 21 अक्तूबर को एक बार फिर से खोलने की अनुमति दी थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पोर्टल आज यानी सोमवार रात 11:59 बजे बंद हो जाएगा।कॉलेजों में इससे पहले पांच बार ओपन काउंसलिंग के माध्यम से दाखिले किए जा चुके हैं। इसके बावजूद कुछ छात्र-छात्राएं किन्हीं कारणों से प्रवेश नहीं ले पाए थे। विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस बार के बाद दाखिला पोर्टल दोबारा नहीं खोला जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सभी कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आज तक प्राप्त सभी आवेदन प्रक्रिया में शामिल करें और अंतिम सूची समय पर पोर्टल पर अपलोड करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: कॉलेज में दाखिले का अंतिम दिन आज #TodayIsTheLastDayForCollegeAdmissions. #SubahSamachar