Delhi NCR News: डूसू चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन आज
-दोपहर तीन बजे तक होंगे नामांकन, आइसा व एसएफआई के प्रत्याशियों ने किए नामांकन-आज एनएसयूआई और एबीवीपी के प्रत्याशी करेंगे नामांकनअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए बुधवार नामांकन करने का अंतिम दिन है। उम्मीदवार दोपहर तीन बजे तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। उम्मीदवार 11 सितंबर दोपहर 12 बजे तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। मंगलवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (आइसा) व स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के संयुक्त पैनल ने अपने प्रत्याशियों के पर्चे दाखिल करवा दिए। बता दें कि डूसू चुनाव 18 सितंबर को होना है।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जैसे प्रमुख छात्र संगठनों ने बुधवार को ही अपने उम्मीदवारों का नामांकन कराने की रणनीति तैयार की है। एनएसयूआई जहां 10-11 उम्मीदवारों के नामांकन कराएगी, वहीं एबीवीपी ने आठ से नौ उम्मीदवारों के नामांकन कराने का फैसला किया है। छात्र संगठन पैनल की घोषणा नाम वापसी वाले दिन ही करेंगे। नामांकन के समय प्रत्याशियों को एक लाख रुपये का जमानती बॉन्ड देना है। छात्र यह हलफनामा इसलिए देंगे कि अगर वे जमानत के उल्लंघन में शामिल होते हैं, तो उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है।डीयू प्रशासन ने आखिरी दिन होने के चलते नामांकन प्रक्रिया के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। किसी तरीके के हुड़दंग से बचने के लिए पुलिस और डीयू सुरक्षाकर्मियों तैनात रहेंगे। बुधवार को ही 3.15 बजे तक फॉर्म की छंटनी की जाएगी। जिसके बाद शाम 6:00 बजे तक उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 11 सितंबर 12 बजे तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापस लिए जाने के बाद 11 सितंबर को शाम पांच बजे तक उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार अधिकारिक रूप से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:23 IST
Delhi NCR News: डूसू चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन आज #TodayIsTheLastDayForFilingNominationsForDUSUElections #SubahSamachar