Sonebhadra News: बोर्ड परीक्षा का आज अंतिम दिन, विभाग सतर्क
यूपी बोर्ड में मंगलवार को हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा में 2125 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मुख्य विषयों की यह अंतिम परीक्षा थी। इसके बाद 12 मार्च को उर्दू का पेपर होना है। वहीं इंटर में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।मंगलवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान और इंटर के फल एवं खाद्य संरक्षण विषय की परीक्षा हुई। हाईस्कूल में पंजीकृत 25058 में से 22933 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि 2125 अनुपस्थित रहे। वहीं इंटर में कुल पंजीकृत 215 बच्चों के सापेक्ष 207 उपस्थित रहे। दूसरी पाली में इंटर के संस्कृत और कृषि विषय में कुल 1063 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 46 अनुपस्थित रहे। कंट्रोल रूम से कमलेश कुमार गुप्त ने बताया कि अधिकांश केंद्रों पर हाईस्कूल की परीक्षा समाप्त हो गई। बुधवार को कुछ केंद्रों पर उर्दू की परीक्षा होगी। ज़िला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा पूरे जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। पूरे परीक्षा में अब तक कोई नकलची नहीं पकड़ा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 22:59 IST
Sonebhadra News: बोर्ड परीक्षा का आज अंतिम दिन, विभाग सतर्क #TodayIsTheLastDayOfBoardExams #DepartmentIsAlert #SubahSamachar
