Meerut News: आज जैन समाज करेगा पात्र निमंत्रण समारोह

- समिति ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी दिया आमंत्रणमाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। दिल्ली रोड स्थित सूर्या पैलेस में नव निर्मित श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर में पंच कल्याणक महोत्सव पांच से 11 दिसंबर तक दिल्ली रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में वृषभा नंद महाराज के सानिध्य में होगा। पंच कल्याणक महोत्सव में कुबेर इंद्र, इंद्राणी बनने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले आलोक जैन और रश्मि जैन का पात्र निमंत्रण समारोह रविवार को जगदीश मंडप में होगा। पंच कल्याणक महोत्सव में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को निमंत्रण साधु सेवा समिति के ऋषभ जैन, संजय जैन कलश, विशाल गर्ग, विपिन जैन, अजय जैन ने दिया है। प्रवक्ता संजीव जैन ने बताया कि साधु सेवा समिति पंच कल्याणक महोत्सव की तैयारी जोर शोर से हो रही है। समाजसेवी विरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि पंच कल्याणक महोत्सव को मंगल आशीर्वाद, सानिध्य प्रदान करने हेतु उपाध्याय वृषभा नंद जी महाराज स संघ का भव्य मंगल प्रवेश 3 दिसंबर को होगा। पांच दिसंबर को पंच कल्याणक महोत्सव में सुबह आठ बजे कमला नगर जैन मंदिर से बड़ी संख्या में इंद्राणी घट यात्रा रामलीला ग्राउंड तक निकालेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 29, 2025, 20:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: आज जैन समाज करेगा पात्र निमंत्रण समारोह #TodayJainCommunityWillOrganizePatraInvitationCeremony #SubahSamachar