Meerut News: आज डीसीओ से मिलेंगे किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी

माछरा। किसान मजदूर संगठन के युवा विंग के जिलाध्यक्ष अंशुल तोमर ने बताया कि बीते दिनों विभिन्न मांगों को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा नंगलामल शुगर मिल पर धरना प्रदर्शन किया गया था। इसमें डीसीओ अभिषेक पटेल द्वारा धरना समाप्त करते समय आश्वासन दिया गया था कि किसानों की मांगों पर विचार करके उन्हें पूरा किया जाएगा परंतु नंगलामल शुगर मिल के अधिकारियों ने कुछ ही मांगें पूरी की थी। शेष मांगो को पूरा करने के लिए 20 नवंबर तक का लिखित समय मांगा था। अब संगठन के प्रतिनिधि बुधवार को डीसीओ व मिल अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 20:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: आज डीसीओ से मिलेंगे किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी #Today #OfficialsOfTheKisanMazdoorSanghWillMeetTheDCO. #SubahSamachar