Agra News: आज के कार्यक्रम

धर्म-कर्ममहाआरती- बाल मित्र मंडल की ओर से काजीपाड़ा क्षेत्र में कन्या पाठशाला में 208 दीपों की महाआरती, शाम 7 बजे।शोभायात्रा- क्रिश्चियन समाजसेवा सोसाइटी की ओर से प्रार्थना सभा एवं शोभायात्रा, अर्जुन नगर निकट रेलवे लाइन हीरा लाल की बगीची, शाम 5 बजे।समारोह- गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 350 साला शताब्दी समारोह, गुरुद्वारा शहीद नगर विभव नगर, शाम 7 बजे।-----स्वास्थ्यचुनाव-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव, तोता का ताल स्थित कार्यालय, सुबह 9 बजे।कार्यशाला- आईएपी आगरा की ओर से बच्चों की सांस से संबंधित कार्यशाला, भावना क्लार्क्स इन आवास विकास कॉलोनी, शाम 4 बजे।-----खेलओलंपिक- 19वां मून स्कूल ओलंपिक का कर्टन रेजर, दिल्ली पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम कैंपस, सुबह 11 बजे।----अन्यप्रदर्शनी- रोजबड क्लब का दिवाली स्पेशल एग्जीबिशन, होटल पीएल पैलेस संजय प्लेस, सुबह 11 बजे।प्रतियोगिता- दशहरा मेला स्वागत समिति की ओर से मेहंदी रंगोली प्रतियोगिता, श्याम किदवई पार्क, सेंट जॉन्स चौराहा, शाम 4 बजे। समारोह- अग्रवाल सेवा संगठन, दयालबाग का मेधावी एवं अग्र माता-पिता सम्मान समारोह, होटल सेलिब्रेशन ग्रांड, दयालबाग, शाम 6:30 बजे।-साहित्य साधिका समिति की ओर से सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी, नागरी प्रचारिणी पुस्तकालय, दोपहर 3:30 बजे।- अखिल भारतीय पल्लीवाल महासभा का वृद्धजन त्यागीवृति सम्मान समारोह, महाराजा अग्रसेन सेवा सदन भवन लोहामंडी, दोपहर 2:30 बजेअधिवेशन- धम्म भूमि श्रेष्ठ जीवन के लिए संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन, राज गार्डन 100 फुटा रोड, कालिंदी विहार, सुबह 10 बजे।डांडिया- मां भगवती सेवा मंडल की ओर से डांडिया नाइट, तोता का ताल फूलों वाली मार्केट के सामने, रात 8 बजे।- डांडिया कार्यक्रम, मां विंदेश्वरी पार्क मंदिर, सी ब्लॉक ट्रांसयमुना रॉयल चौराहा, रात 8 बजे।पैदल मार्च- पंजाबी विरासत की ओर से शहीद भगत सिंह के जन्मोत्सव पर पैदल मार्च, नूरी दरवाजा, सुबह 9:30 बजे।यात्रा- शहीद भगत सिंह की जयंती पर यात्रा, मंदिर वाला पार्क, सीएमओ कार्यालय के पास, सेक्टर 12सी, शाम 4 बजे।अभियान- महानगर कांग्रेस कमेटी का हस्ताक्षर अभियान, जगदीशपुरा प्रभु टॉकीज के पास, दोपहर 3 बजे। सम्मेलन- मैथिल ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन, केपी फार्म हाउस शमसाबाद रोड, सुबह 9 बजे। ------------रामलीला- पर्वतीय समाज सैनिक नगर दुर्गा नगर की ओर से रामलीला में राम को वनवास, राजपुर चुंगी, रात 8 बजे।- गढ़वाल सभा की रामलीला में सूर्पणखा वध, गढ़वाल भवन उखर्रा रोड, राजपुर चुंगी, शाम 7 बजे।-----

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: आज के कार्यक्रम #Today'sEventsInAgraCity #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar