Una News: आज के कार्यक्रम

कार्यशालाभाजपा की प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक कार्यशाला सुबह 11 बजे ऊना भाजपा जिला कार्यालय में होगी।प्रशिक्षणऊना पीएनबी आरसेटी पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ऊना के कार्यालय में ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्वाह्न साढ़े दस बजे शुरू होगा। कैंपभारतीय स्टेट बैंक की ओर से पूर्वाह्न 10 बजे दियाडा पंचायत घर में निशुल्क बैंकिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में जनधन खाते खोले जाएंगे।निःशुल्क सेवा शिविरभारत सरकार के पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत इलेक्ट्रानिक वाहनों के लिए विशेष निशुल्क सेवा शिविर अंब रोड स्थित राणा ईवी मोटर्स में सुबह पूर्वाह्न 10 बजे आयोजित किया जाएगा।उद्घाटन विधान सभा क्षेत्र चिंतपूर्णी की ग्राम पंचायत अंबेहड़ा धीरज में जिम का उद्घाटन सुबह 9 बजे अनुराग ठाकुर करेंगे।काम की बातक्षेत्रीय अस्पताल की आपातकाल ओपीडी में सुबह डाॅ. सुचारिता लट्ठ , दोपहर में डाॅ. विवेक कुमार व रात में डाॅ. प्रियंका शर्मा सेवाएं देगें।नागरिक अस्पताल अंब की आपातकाल ओपीडी में डाॅ. स्तुति शर्मा, दुलैहड़ में सुबह डाॅ. अक्षिता और रात में डाॅ. प्रिया कंबोज, नागरिक अस्पताल चिंतपूर्णी में डॉ. गुलशेर स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।-----सीएचसी भदसाली की आपातकाल ओपीडी में डाॅ. दीक्षा सैणी, बंगाणा अस्पताल में डॉ. प्रियंका, सीएचसी थानाकलां में डाॅ. कृतिका स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।नागरिक अस्पताल हरोली की आपातकाल ओपीडी में सुबह डॉ. अभिषेक शर्मा व रात में डॉ. मनवीर सिंह स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Today's program



Una News: आज के कार्यक्रम #Today'sProgram #SubahSamachar