Una News: आज के कार्यक्रम
प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताप्रदेश स्तरीय अंडर-19 फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज सुबह 10 बजे बाल स्कूल ऊना में होगा। प्रतियोगिता में प्रदेशभर की टीमें दमखम दिखाएंगी।शिलान्यास उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री हरोली कॉलेज में बनने वाले कन्या छात्रावास का 11:00 बजे शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह मुबारिकपुर में दोपहर 12:30 बजे एक निजी कैफे और रेस्तरां का शुभारंभ करेंगे। शिलान्यास चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तहत लोहारा में सुबह 10:00 बजे विधायक सुदर्शन सिंह बबलू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी के भवन का शिलान्यास और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।-------------धार्मिक आयोजनसंत बाबा बालाजी की ओर से ललोटी में दोपहर 1:00 बजे प्रवचन और संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।दंगलग्राम पंचायत सोहारी में सिद्ध चानो मंदिर के प्रांगण में दंगल का आयोजन शाम 5:00 बजे किया जाएगा।एनएसएस शिविर मुबारिकपुर क्षेत्र के भंजाल स्कूल में एनएसएस शिविर सुबह 9:00 बजे शुरू होगा।उद्घाटन कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक विवेक शर्मा सुबह 10:00 बजे डंगोली में पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।काम की बातक्षेत्रीय अस्पताल की आपातकाल ओपीडी में सुबह डाॅ. सृष्टि शर्मा, दोपहर में डाॅ. हर्ष गर्ग और रात में डाॅ. दिव्यांश शर्मा सेवाएं देंगे। नागरिक अस्पताल चिंतपूर्णी की आपातकाल ओपीडी में डाॅ. गुलशेर, सीएचसी भदसाली में डाॅ. दीक्षा सैणी, नागरिक अस्पताल बंगाणा में डॉ. सुनील सैणी सेवाएं देंगे।नागरिक अस्पताल गगरेट की आपातकाल ओपीडी में डॉ. साहिल शर्मा, नागरिक अस्पताल हरोली में सुबह डॉ. पूजा और रात में डॉ. मनवीर सिंह सेवाएं देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 17:41 IST
Una News: आज के कार्यक्रम #Today'sProgram #SubahSamachar