Punjab: खन्ना में जहां लगानी थी आंबेडकर की प्रतिमा, वहां बना दिया शौचालय, फूटा लोगों का गुस्सा, दिया धरना

पंजाब के खन्ना अमलोह चौक पर ओवर ब्रिज के नीचेशौचालय बनाया जा रहा है। हालांकि चौराहे पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके विरोध में स्थानीय संगठन के लोग और नेताओं ने वहां धरना दिया है। लोगों का कहना है कि हाईवे विभाग की तरफ से शौचालय बनाने की मंजूरी दे दी, लेकिन बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मंजूरी नहीं दी। समाजसेवी तेज गुरदीप सिंह काली ने कहा कि अगर एक महीने के अंदर बाबा साहब की प्रतिमा नहीं लगाई गई तो संघर्ष तेज किया जाएगा। काली का कहना है कि बाबा साहब के संविधान के चलते आज यह लोग राज कर रहे हैं और और उसी बाबा साहब की मूर्ति लगाने के लिए उनके पास जगह नहीं, यह बड़े ही शर्म की बात है। वहीं, आम आदमी पार्टी के पार्षद सुखमंजीत सिंह ने कहा कि पुल के नीचे प्रतिमा लगाना बाबा साहब का अपमान होगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा हमेशा सम्मानजनक स्थान पर लगनी चाहिए, न कि टॉयलेट के सामने। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह प्रतिमा के लिए स्थान बनाया गया है, उसके पास हाईवे विभाग शौचालय बना रहा है, जो अनुचित है। पार्षद ने मांग की है कि बाबा साहब की प्रतिमा किसी अन्य उचित स्थान पर लगाई जाए। इस संबंध में नगर कौंसिल प्रधान कमलजीत सिंह का कहना है कि वह इस मामले में कुछ नहीं कहना चहाते। बाबा साहब की प्रतिमा लगाने की इजाजत नहीं मिलने की वजह संबंधित विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) संदीप सिंह की बता सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 15:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: खन्ना में जहां लगानी थी आंबेडकर की प्रतिमा, वहां बना दिया शौचालय, फूटा लोगों का गुस्सा, दिया धरना #CityStates #Chandigarh-punjab #BhimraoAmbedkarStatue #Protest #Punjab #SubahSamachar