Hamirpur (Himachal) News: शिक्षकों को बताईं अध्यापन की डिजिटल तकनीकें
प्रशिक्षक बोले, बच्चों की भावनाओं को समझने का प्रयास करें शिक्षकजिला प्रशिक्षण संस्थान गौना करौर में जारी है अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रमसंवाद न्यूज एजेंसीधनेटा (हमीरपुर)। डाइट गौना करौर में आयोजित अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से 44 शिक्षक भाग ले रहे हैं। पांच दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य टीजीटी और सीएंडवी अध्यापकों को डिजिटल शिक्षण तकनीकों में दक्ष बनाना है, जिससे वे आधुनिक शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी बना सकें। कार्यशाला के दौरान जिला शिक्षा उपनिदेशक क्वालिटी कंट्रोल नवीन शर्मा ने शिक्षकों को संबोधित किया। कहा कि वे यहां सीखी गई तकनीकों को अपने-अपने विद्यालयों में अवश्य लागू करें। डिजिटल तकनीकों का उचित उपयोग कठिन विषयों को समझने में सहायक होगा और छात्रों की सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देगा। वहीं अनु, कृष्णा और जगन ने शिक्षकों को कक्षा में बच्चों की भावनाओं को समझने और व्यक्तिगत ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके बाद डॉ. तेज कुमार ने टीजीटी और शास्त्री अध्यापकों को कंप्यूटर स्किल्स की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम से शिक्षकों को डिजिटल तकनीकों की गहन समझ प्राप्त होगी, जिससे विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और शिक्षण प्रक्रिया अधिक प्रभावी और रोचक बनेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 17:27 IST
Hamirpur (Himachal) News: शिक्षकों को बताईं अध्यापन की डिजिटल तकनीकें #ToldTeachersAboutDigitalTechniquesOfTeaching #SubahSamachar