Shamli News: अंबाला-शामली इकोनॉमिक कॉरिडोर पर तीन जगह बनेंगे टोल बूथ

शामली। 121 किमी लंबे और छह लेन वाले अंबाला-शामली ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर पर तीन स्थानों पर चढ़ने और उतरने (इंटरचेंज) की व्यवस्था होगी। थानाभवन, गोगवान जलालपुर और नानौता में टोल बूथ भी बनेंगे। 3663.80 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए सहारनपुर और शामली जिले में 14 किमी भूमि पर निर्माण एजेंसी को कब्जा मिल चुका है।हरियाणा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले अंबाला-शामली ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और शामली जिले के 12 गांवों से होकर गुजरेगा। इस साल वित्तीय वर्ष एक अप्रैल 2023 से निर्माण कार्य शुरू जाएगा। तीन चरण में पूरा होने वाला यह इकोनॉमिक कॉरिडोर थानाभवन चीनी मिल के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के ऊपर से होकर गोगवान जलालपुर में दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में मिलेगा। गोगवान जलालपुर से 22 जिलों और 37 तहसीलों से होता हुआ गोरखपुर और नेपाल सीमा तक जाएगा। इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे के साइट इंजीनियर अमित कुमार शर्मा ने बताया कि सहारनपुर जिले की नुकड़ तहसील में यमुना नदी से लेकर गोगवान जलालपुर तक इस इकोनॉमिक कॉरिडोरके निर्माण के लिए गाजियाबाद की कंपनी को अनुबंध किया गया है। कंपनी थानाभवन कस्बे के अर्पण पब्लिक स्कूल के पीछे प्लांट लगा रही है। उन्होंने बताया कि थानाभवन में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर चीनी मिल की उत्तर दिशा में और दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर से मिलने पर गोगवान जलालपुर में और गंगोह-देवबंद मार्ग पर नानौता में इंटरचेंज बनाए जाएंगे। निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर केके शर्मा ने बताया कि इकोनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण के लिए थानाभवन में प्लांट का निर्माण चल रहा है। अगले माह प्लांट का अगले माह कार्य पूरा होजाएगा। उन्होंने बताया कि इंटरचेंज वाले स्थानों पर टोल बूथ बनाए जाएंगे।-----------भूमि पर कब्जा न होने से पिछड़ सकता है निर्माण कार्य थानाभवन में प्लांट का कार्य देख रहे केके शर्मा ने बताया कि अंबाला-शामली इकोनॉमिक कॉरिडोर का सहारनपुर और शामली में 45 किमी लंबा हिस्सा होगा। 14 किमी पर निर्माण एजेंसी को कब्जा मिल गया है। 30 किमी की भूमि में गन्ना और दूसरी फसल खड़ी है। कम भूमि पर कब्जा होने से निर्माण कार्य में देरी हो सकती है। गन्ना व दूसरी फसल के खेत 31 मार्च से पहले खाली नहीं होने वाले है। शामली जिले के इन गांवों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवेऔरंगाबाद गंदेवड़ा, मानकपुर, भनेड़ा उद्दा, मनट मंटी, थानाभवन पट्टी कालरु, थानाभवन पट्टी नौगांवा, तितारसी, जमालपुर, कुतबगढ़, भैसानी इस्लामपुर, गोगवान जलालपुर। गोगवान जलालपुर में यहां दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में मिलेगा अंबाला-शामली इकोनॉमिक कॉरिडोर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 00:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: अंबाला-शामली इकोनॉमिक कॉरिडोर पर तीन जगह बनेंगे टोल बूथ #TollBoothsWillBeBuiltAtThreePlacesOnTheAmbala-ShamliEconomicCorridor #SubahSamachar