दिल्ली-गुरुग्राम का सफर महंगा: द्वारका एक्सप्रेसवे पर अब देना होगा टोल टैक्स...29 KM तक ये सुविधा; जानें दरें
द्वारका एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा बिजवासन पर एक साल बाद टोल वसूली शुरू हो गई है। लगभग 29 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए वाहन चालकों को 220 रुपये देने होंगे।यह कदम जहां एक्सप्रेसवे को चालू रखने के लिए आवश्यक है, वहीं आम जनता के लिए यात्रा की लागत में वृद्धि का कारण भी बन सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 06:28 IST
दिल्ली-गुरुग्राम का सफर महंगा: द्वारका एक्सप्रेसवे पर अब देना होगा टोल टैक्स...29 KM तक ये सुविधा; जानें दरें #CityStates #Gurugram #GurugramNews #GurugramTollPlaza #GurugramRevenue #DelhiNcrNews #SubahSamachar
