Tom Cooper: 5 पाकिस्तानी विमान गिराने का वायुसेना प्रमुख का दावा सही, ऑस्ट्रियन विश्लेषक ने माना बड़ी उपलब्धि
भारतीय वायुसेना प्रमुख के ऑपरेशन सिंदूर में पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराने की पुष्टि को सैन्य एविएशन विश्लेषक टॉम कूपर ने तथ्य आधारित और ऐतिहासिक बताया। कूपर ने कहा कि हम इस तथ्य को मई में ही मान चुके थे, लेकिन भारत सरकार या वायुसेना की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई थी। अब जब वायुसेना प्रमुख ने खुद यह दावा किया है तो इसकी प्रमाणिकता सिद्ध हो गई। ऑस्ट्रिया से कूपर ने कहा, यह एक शानदार पुष्टि है, क्योंकि मई से ही इस बात का आकलन एक तथ्य के रूप में किया जा रहा था। हमारे पास पांच से भी अधिक पाकिस्तानी विमानों को मार गिराए जाने के सबूत मौजूद हैं। ये भी पढ़ें:Weather Havoc:देशभर में नदियां उफान पर, बिहार में बाढ़ से 17 लाख लोग प्रभावित; हिमाचल में 330 सड़कें बंद कूपर ने यह भी दावा किया कि उनके पास कुछ ऐसे सबूत भी हैं जो यह दर्शाते हैं कि कई पाकिस्तानी विमानों को जमीन पर ही नष्ट कर दिया गया था। कूपर ने कहा कि पहले सेना या सरकार की तरफ से इस पर कोई पुष्टि नहीं की गई थी। ऐसे में सेना प्रमुख का ताजा बयान अहम हो जाता है। कूपर ने इस सफलता को सामरिक, परिचालन और रणनीतिक तीनों स्तरों पर बड़ी उपलब्धि माना है। ये भी पढ़ें:Constitution Club Election:राजीव प्रताप रूडी विजेता, पहली बार शाह-नड्डा, सोनिया जैसे दिग्गजों ने भी डाले वोट एस 400 ने 300 किलोमीटर दूर दुश्मन के विमानों को निशाना बनाया टॉम ने विशेष रूप से एस-400 की क्षमता की सराहना करते हुए कहा, रेंज के हिसाब से यह एक ऐतिहासिक सफलता है, जिसमें 300 किलोमीटर से अधिक की दूरी से दुश्मन के विमानों को निशाना बनाया गया। यह सफलता भारतीय वायुसेना की बढ़ती ताकत और आधुनिक रक्षा प्रणालियों की प्रभावशीलता को दर्शाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 13, 2025, 07:13 IST
Tom Cooper: 5 पाकिस्तानी विमान गिराने का वायुसेना प्रमुख का दावा सही, ऑस्ट्रियन विश्लेषक ने माना बड़ी उपलब्धि #IndiaNews #National #IndianAirForce #OperationSindoor #Pakistan #TomCooper #SubahSamachar