Tonk News: जनाना अस्पताल की सीनियर डॉक्टर ने परिवार समेत शहर छोड़ा, हिजाब विवाद के बाद गर्माई सियासत

टोंक के जनाना अस्पताल में हिजाब का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विवाद के पांच दिन बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं होने पर महिला चिकित्सक डॉ. बिंदू गुप्ता ने खुद को असुरक्षित बताते हुए सात दिन का अवकाश ले लिया और अपने पति डॉ. अमित गुप्ता व परिवार के साथ टोंक छोड़ दिया। डॉ. गुप्ता का अवकाश पत्र अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। दरअसल 17 अगस्त को जनाना अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में यूनानी अस्पताल की इंटर्न डॉक्टर उमेमा और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बिंदू गुप्ता के बीच हिजाब को लेकर विवाद हो गया था। डॉ. बिंदू ने उमेमा से कहा था कि उपचार के दौरान नकाब हटाना जरूरी है, जिस पर उमेमा ने वीडियो बनाने की धमकी दी और फिर डिलीवरी वार्ड का वीडियो बनाकर उसे धार्मिक रंग देकर वायरल कर दिया। इसके बाद मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की, वहीं भाजपा नेताओं और विश्व हिंदू परिषद ने डॉक्टर बिंदू गुप्ता के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। ये भी पढ़ें:मेरा बेटा PM मोदी का पायलट:ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने गिरेबान पकड़कर चालक को धमकाया, नशे में भी था; देखें वीडियो विवाद बढ़ने पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल से मुलाकात की। कलेक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. हनुमानप्रसाद बैरवा को फटकार लगाई और इंटर्न डॉक्टर उमेमा को जनाना अस्पताल से हटाकर सआदत अस्पताल कार्यालय में भेजने के आदेश दिए। साथ ही चिकित्सा निदेशालय को उसकी इंटर्नशिप बदलने का पत्र लिखने की बात भी कही गई है। इधर डॉक्टरों के खिलाफ हो रही धमकियों और डिलीवरी वार्ड में वीडियो वायरल करने के मामले पर अब प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने पुलिस को कार्रवाई के लिए पत्र लिखने की घोषणा की है लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी इंटर्न डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने से स्थिति और बिगड़ती दिख रही है। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर इंटर्न डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे सरकार और पीएमओ तक मामला उठाएंगे। कांग्रेस के नेता भी इस विवाद को लेकर सक्रिय हैं, जिसके चलते यह मामला पूरी तरह सियासी रंग ले चुका है। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार टोंक के जनाना अस्पताल में लगातार नाटकीय घटनाक्रम कब थमेगा, डॉक्टरों की सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा और प्रशासन सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना पर निर्णायक कदम कब उठाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 18:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tonk News: जनाना अस्पताल की सीनियर डॉक्टर ने परिवार समेत शहर छोड़ा, हिजाब विवाद के बाद गर्माई सियासत #CityStates #Rajasthan #Tonk #TonkNews #JananaHospital #HijabControversy #FemaleDoctor #DeliveryWard #UnaniHospital #InternDoctor #BjpLeader #VishwaHinduParishad #DistrictCollector #SubahSamachar