Rajasthan News: नशे में अस्पताल पहुंचे डॉक्टर पर गिरी गाज, टोंक से जयपुर मुख्यालय किया गया रिलीव; देखें वीडियो

शराब पीकर टोंक के सरकारी सआदत अस्पताल पहुंचने वाले डॉ.अनुराग शर्मा को कार्यमुक्त कर दिया है। उसे अब जयपुर मुख्यालय पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय जयपुर के लिए रिलीव कर दिया है।सआदत अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर हनुमान प्रसाद बैरवा ने बताया कि कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के आदेश पर सआदत अस्पताल में तैनात सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ.अनुराग शर्मा को आज ही जयपुर के लिए यहां से कार्यमुक्त कर दिया है। हालांकि, पीएमओ बैरवा की ओर से जारी किए रिलीव आदेश में डॉक्टर शर्मा को कार्यमुक्त करने का कारण प्रशासनिक बताया है।घटना सआदत हॉस्पिटल की सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे की थी। घटना से वार्ड में मौजूद मरीज असहज हो गए और स्टाफ से डॉक्टर को वहां से हटाने के लिए कहा। लेकिन स्टाफ डॉक्टर की इस शर्मनाक हरकत को देखता रहा। सूचना पीएमओ तक पहुंची, जिनकी दखल के बाद डॉक्टर को व्हील चेयर पर बैठाकर घर तक पहुंचाया गया। ये भी पढ़ें-Rajasthan News: राजस्थान में सर्दी से कब मिलेगी राहत, अब बढ़ेगा तापमान, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग पीएमओ के निर्देशों के बाद डॉ. अनुराग शर्मा को व्हील चेयर पर बैठाया गया।पीएमओ के निर्देशों के बाद डॉ. अनुराग शर्मा को व्हील चेयर पर बैठाया गया।स्टाफ व्हील चेयर पर बैठाकर डॉक्टर को उनके घर छोड़ा गया। स्टाफ व्हील चेयर पर बैठाकर डॉक्टर को उनके घर छोड़ा गया।डॉक्टर अनुराग शर्मा को कार्यमुक्त के करने के आदेश की प्रति।डॉक्टर अनुराग शर्मा को कार्यमुक्त के करने के आदेश की प्रति।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: नशे में अस्पताल पहुंचे डॉक्टर पर गिरी गाज, टोंक से जयपुर मुख्यालय किया गया रिलीव; देखें वीडियो #CityStates #Rajasthan #Tonk #HindiNews #SubahSamachar